रवींद्र जडेजा ने अब तक भारत के लिए 361 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 611 विकेट झटके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/42 रहा है. टेस्ट क्रिकेट में जडेजा ने सबसे ज्यादा 326 विकेट लिए हैं, जिसमें 15 बार पारी में पांच विकेट और तीन बार मैच में दस विकेट लिए हैं. जडेजा भारत के लिए कुल विकेट लेने के मामले में पांचवें नंबर पर आ गए हैं. भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम है, जिनके नाम 956 विकेट हैं. वहीं जहीर खान ने 309 मैचों में 610 विकेट लिए थे, हालांकि इसमें 13 विकेट एशिया XI के लिए खेले गए 6 मैचों में शामिल हैं.
भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
अनिल कुंबले – कुल: 956 विकेट (टेस्ट: 619, ODI: 337)
रविचंद्रन अश्विन – कुल: 765 विकेट (टेस्ट: 537, ODI: 156, T20I: 72)
हरभजन सिंह – कुल: 711 विकेट (टेस्ट: 417, ODI: 269, T20I: 25)
कपिल देव – कुल: 687 विकेट (टेस्ट: 434, ODI: 253)
रविंद्र जडेजा – कुल: 611 विकेट (टेस्ट: 325, ODI: 231, T20I: 54)
जहीर खान – कुल: 610 विकेट (टेस्ट: 311, ODI: 282, T20I: 17)
इंडिया-इंग्लैंड तीसरे टेस्ट का हाल
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच की बात करें, तो इंग्लिश पारी के दौरान जो रूट और ओली पोप ने दूसरी सत्र में अच्छी साझेदारी करते हुए टीम को शुरुआती झटकों से उबारा. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 251 रन बनाए हैं. बेन स्टोक्स और जो रूट स्टंप्स तक अविजित रहे. स्टोक्स ने 39 रन बनाए, तो रूट 99 रन बनाकर नाबाद रहे. फिलहाल पांच मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है, ऐसे में यह मुकाबला काफी कड़ा माना जा रहा है.
400* का रिकॉर्ड टूटना चाहिए था या नहीं, वियान मुल्डर ने बताया खुद ब्रायन लारा क्या चाहते थे
लगातार 8वें साल विंबल्डन को मिलेगी नई वीमेंस चैंपियन, इन दो खिलाड़ियों के बीच होगा फाइनल
अंग्रेजों की ऐसी स्लेजिंग! कोहली स्टाइल में गिल और सिराज ने जमकर किया ट्रोल, बजाया बैजबॉल का बाजा