रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड बुक में ऐसी उपलब्धि वाले एकमात्र खिलाड़ी बने

Ravindra Jadeja Creates WTC Record: रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 89 रन की अहम पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. उन्होंने शुभमन गिल के साथ 203 रनों की साझेदारी की, जिसकी बदौलत भारत ने 587 रन बनाए. इसी के साथ जडेजा ने WTC में नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

By Anant Narayan Shukla | July 4, 2025 11:40 AM
an image

Ravindra Jadeja Creates WTC Record: भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है. वह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 2000 से ज्यादा रन बनाने के साथ-साथ 100 से अधिक विकेट भी लिए हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 89 रन की पारी खेली, हालांकि इस मैच में उन्होंने कोई विकेट नहीं हासिल किया है, लेकिन उनकी पारी ने शुभमन गिल के लिए दोहरे शतक का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने का आधार तैयार किया. 

 रवींद्र जडेजा ने अब तक डब्ल्यूटीसी के तहत खेले गए 41 मैचों में 2010 रन बनाए हैं और 132 विकेट झटके हैं. इस आंकड़े के साथ उन्होंने खुद को टेस्ट क्रिकेट के महान ऑलराउंडरों की सूची में शामिल कर लिया है. दूसरी ओर इंग्लैंड के कप्तान और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी इस रिकॉर्ड के करीब पहुंच चुके हैं. उन्होंने अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 55 मुकाबलों में 3365 रन बनाए हैं, हालांकि उनके नाम केवल 86 विकेट दर्ज हैं. अगर वह आगे चलकर 14 और विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह भी जडेजा की तरह इस खास क्लब में शामिल हो सकते हैं.

अगर रवींद्र जडेजा के समग्र टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 82 टेस्ट मैचों में 3495 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं. उनकी बल्लेबाजी औसत 35.3 रही है. गेंदबाजी में भी उनका जलवा कायम है, 153 पारियों में 24.61 की औसत से उन्होंने कुल 324 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन बार दस विकेट और 15 बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है.

टीम के लिए जडेजा की पारी रही बेहद अहम 

बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में जब भारत का स्कोर 211/5 था, तब जडेजा बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर 203 रनों की साझेदारी की, जिससे टीम का स्कोर 587 तक पहुंच सका. हालांकि वह अपने शतक से 11 रन दूर रह गए, लेकिन उनकी पारी ने टीम इंडिया को संकट से बाहर निकाला और मजबूत स्थिति में पहुंचाया. टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए, जिसमें गिल की 269 रन की शानदार पारी शामिल रही. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 77 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए और भारत को 510 रन की विशाल बढ़त मिल गई है.

हैरी ब्रूक की नौटंकी, चिढ़े गिल और पंत, फिर प्रसिद्ध कृष्णा ने ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब

इंग्लैंड में इंडियन बैट्समैन, डबल सेंचुरी और गजब संयोग, गिल ने पूरा किया द्रविड़ और गावस्कर का चक्र

टीम इंडिया पर भारी पड़ेगा बैडलक! 587 रन बनाने के बावजूद इंग्लैंड का पलड़ा भारी, कैसे जीतेगा भारत?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version