रवींद्र जडेजा के घुटने की हुई सफल सर्जरी, फोटो शेयर कर कहा – बहुत जल्द करूंगा मैदान पर वापसी

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के घुटने की सफल सर्जरी हो गयी है. जल्द ही वे रिहैब शुरू करेंगे. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है. उन्होंनें इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि घुटने की सफल सर्जरी हुई आप सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद. जल्द ही मैदान पर वापसी की कोशिश होगी.

By AmleshNandan Sinha | September 6, 2022 11:37 PM
an image

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के घुटने की सफल सर्जरी हो गयी है और वे जल्द ही रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की और इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने अपने प्रशंसकों को सूचित किया कि उनकी सर्जरी सफल रही और वह जल्द ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापस आने की कोशिश करेंगे. उन्होंने उनका समर्थन करने के लिए बीसीसीआई और अन्य लोगों को भी धन्यवाद दिया.

पाकिस्तान के खिलाफ जडेजा ने बनाये थे 35 रन

एशिया कप 2022 में रवींद्र जडेजा ने पाकिस्तान पर भारत की ग्रुप स्टेज जीत में 35 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. लेकिन उस मैच के बाद चोटिल होने के करण उन्हें बाकी टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. इंस्टाग्राम पर जडेजा ने लिखा, ‘सर्जरी सफल रही. जल्द ही रिहैब शुरू करूंगा और जल्दी से मैदान पर लौटने की कोशिश करूंगा.’ उन्होंने लिखा, ‘कई लोगों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देना है. बीसीसीआई, मेरे साथी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, फिजियो, डॉक्टर और प्रशंसक. सभी को शुभकामनाओं के लिये धन्यवाद.’

Also Read: Asia Cup 2022: टीम इंडिया को बड़ा झटका, रवींद्र जडेजा चोट के कारण एशिया कप से बाहर
राहुल द्रविड़ ने कही थी यह बात

भारत के कोच राहुल द्रविड़ ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर चार मुकाबले से पहले कहा था, ‘जडेजा के घुटने में चोट लग गयी है, वह निश्चित रूप से एशिया कप से बाहर हो गये हैं.’ ‘वह मेडिकल टीम की देखरेख में है, वह डॉक्टरों के देखरेख में जा रहे हैं. वह विशेषज्ञों की देखरेख में जा रहे हैं. विश्व कप अभी थोड़ा दूर है, और हम अभी से किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहते हैं. हम देखेंगे कि यह कैसा चल रहा है.


टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की है संभावना

द्रविड़ ने आगे कहा था कि चोटें खेल का हिस्सा हैं. उन्हें प्रबंधित करने का प्रयास करना हमारे काम का हिस्सा है. बहुत कुछ पुनर्वसन और चोट की गंभीरता पर निर्भर करेगा. मैं उसे खारिज नहीं करना चाहता या बहुत सारी टिप्पणियां नहीं करना चाहता, जब तक कि हमारे पास एक स्पष्ट तस्वीर और एक बेहतर विचार न हो, खासकर इसलिए कि विश्व कप अब से छह या सात सप्ताह दूर है.

Also Read: Ravindra Jadeja : अगले IPL में नई टीम से खेलेंगे रवींद्र जडेजा, CSK से टूटेगा नाता

जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में भारत की पांच विकेट से जीत में अहम भूमिका निभायी थी. वह हांगकांग के खिलाफ भी खेले लेकिन सुपर फोर चरण से बाहर हो गये. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रवींद्र जडेजा अक्टूबर अंत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप तक वापसी कर पाते हैं या नहीं. हालांकि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उनका खेलना असंभव है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version