भारतीय क्रिकेट टीम अभी जिम्बाब्वे दौरे पर है और गुरुवार को होने वाले पहले वनडे मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार हैं. इस बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भी चर्चा में है. दरअसल, चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के टीम से अलग होने की खबरें आ रही हैं. दोनों के बीच आईपिएल के पिछले सीजन में अंदरूनी मतभेद हो गए थे और उस समय भी ऐसी खबरें सामने आई थीं. एक मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों के बीच आईपीएल-15 से ही कोई संपर्क नहीं है और वे दोनों एक दूसरे से अलग होने वाले हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि रवींद्र जडेजा आईपीएल 2023 में नई टीम से खेल सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें