RCB vs GT, IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को 8 विकेट से हराया, चमके सिराज और बटलर

RCB vs GT, IPL 2025: मोहम्मद सिराज और साई किशोर की उम्दा गेंदबाजी के बाद जोस बटलर के तूफानी अर्धशतक से गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के खिलाफ 8 विकेट की आसान जीत दर्ज की. गुजरात ने आरसीबी को पहले 169 रन पर रोका, फिर केवल दो विकेट खोकर 17.5 ओवर में 170 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. मौजूदा सीजन में आरसीबी की यह पहली हार है.

By ArbindKumar Mishra | April 2, 2025 11:39 PM
an image

RCB vs GT, IPL 2025: आरसीबी के 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने जोस बटलर की 39 गेंद में छह छक्कों और पांच चौकों से नाबाद 73 रन की पारी के अलावा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (49) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 75 और शेरफाइन रदरफोर्ड (नाबाद 30, 18 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) के साथ तीसरे विकेट की 63 रन की अटूट साझेदारी से 17.5 ओवर में दो विकेट पर 170 रन बनाकर जीत हासिल की. सिराज ने इससे पहले 19 रन देकर तीन जबकि किशोर ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाए जिससे आरसीबी ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए.

आरसीबी की ओर से लिविंगस्टोन, जितेश और टिम डेविड ने खेली तूफानी पारी

आरसीबी की ओर से लिविंगस्टोन ने 40 गेंद में पांच छक्कों और एक चौके से 54 रन की पारी खेलने के अलावा जितेश शर्मा (33) के साथ पांचवें विकेट के लिए 52 और टिम डेविड (32) के साथ सातवें विकेट के लिए 46 रन जोड़कर आरसीबी का स्कोर आठ विकेट पर 169 रन तक पहुंचाया. मेजबान टीम एक समय 42 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी लेकिन लिविंगस्टोन और डेविड की पारी की बदौलत अंतिम पांच ओवर में 64 रन जोड़ने में सफल रही.

गुजरात टाइटंस की भी शुरुआत ठीक नहीं रही, गिल केवल 14 पर आउट

लक्ष्य का पीछा करने उतरे टाइटंस ने पावर प्ले में कप्तान शुभमन गिल (14) का विकेट गंवाकर 42 रन बनाए. गिल को भुवनेश्वर कुमार (23 रन पर एक विकेट) ने लिविंगस्टोन के हाथों कैच कराया. सुदर्शन अच्छी लय में नजर आए. उन्होंने जोश हेजलवुड की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा. उन्होंने यश दयाल और रसिख सलाम की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए. बटलर ने भी तेवर दिखाते हुए रसिख के ओवर में दो छक्के और एक चौका मारा. टाइटंस को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 36 रन की दरकार थी और बटलर तथा रदरफोर्ड ने दो-दो छक्के जड़कर टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया. इससे पहले गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version