8 जुलाई को इंग्लैंड में खेले गए Vitality Blast मुकाबले में एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब एक तेज गेंदबाज ने स्टंप को सिर्फ तोड़ा नहीं, बल्कि उसे ऊपर से नीचे की ओर बीच से फाड़ दिया. अब आप सोच रहे होंगे कि स्टंप चीरना कैसे मुमकिन है? दरअसल, आमतौर पर जब गेंद स्टंप्स से टकराती है तो वे गिरते हैं या टूटते हैं, लेकिन यहां स्टंप दो समांतर हिस्सों में विभाजित हो गया जैसे किसी ने आरी से काटा हो.यह अनोखी घटना समरसेट और एसेक्स के बीच खेले गए मुकाबले में घटी, जहां समरसेट के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज राइली मेरेडिथ ने यह करिश्मा कर दिखाया.
उन्होंने एसेक्स के ओपनर माइकल पीपर को बोल्ड किया, लेकिन गेंद स्टंप से टकराते ही ऐसा प्रभाव पड़ा कि स्टंप बीच से लंबवत फट गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्टंप के दो टुकड़े कैसे अलग हो गए. गेंदबाज द्वारा मैदान पर स्टंप का इस तरह चीरा जाना शायद पहली बार देखा गया. माइकल पीपर 13 रन बनाकर आउट हुए. विकेट लेने के बाद मेरेडिथ स्टंप के आधे हिस्से को ट्रॉफी की तरह लहराने लगे और उनके विकेट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
क्वार्टर फाइनल में पहुंचा समरसेट
राइली मेरेडिथ ने इस मैच में 2 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए, जिनमें माइकल पीपर और चार्ली एलींसन शामिल थे. मैच की बात करें तो समरसेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 225 रन बनाए, जिसमें टॉम कोहलर ने केवल 39 गेंदों में 90 रनों की विस्फोटक पारी खेली. जवाब में एसेक्स की टीम 130 रन पर सिमट गई और 95 रन से मुकाबला हार गई. समरसेट ने इस जीत के साथ ही क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई. कमाल की गेंदबाजी कर रहे मेरेडिथ अब इस टूर्नामेंट में 24 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. नार्थैंप्टनशायर के गेंदबाज सैंडरसन भी इतने ही विकेट के साथ मेरेडिथ की बराबरी पर हैं.
‘अभी दो दिन पहले दाढ़ी रंगी है’, रिटायरमेंट पर बोले विराट, टीम में शामिल हुए थे तब इन तीन लोगों ने किया था सपोर्ट
‘जब मैं अस्पताल में थी तब…’, आकश दीप की बहन ने बताई वो बात, जिस पर आंखें हों जाएंगी नम
Jasprit Bumrah vs Joe Root में किसका पलड़ा है भारी, लॉर्ड्स में कौन किस पर पड़ेगा भारी? जानें