भारतीय टीम के घातक बल्लेबाज रिंकू सिंह से हम सभी भली भांति अवगत हैं. साल 2023 में भारतीय टीम में अपनी जगह बनाए वाले रिंकू सिंह अपने खेल के दम पर सभी क्रिकेट प्रेमी के दिल पर राज करने लगे हैं. रिंकू सिंह ने अपनी खेल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तूफान ला दिया है. बता दें, रिंकू सिंह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हैं. पिछले साल रिंकू ने आखिरी पांच गेंदों में पांच छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी और सभी के दिलों में छा गए थे. आईपीएल के अलावा रिंकू का जलवा भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए टी20 मुकाबले के दौरान भी दिखा. रिंकू सिंह ने भारत की ओर से खेलते हुए टी20 में 15 मैचों और 11 पारियों में 89.00 की औसत और 176 से अधिक की स्ट्राइक रेट से दो अर्धशतकों के साथ 356 रन बनाए हैं. रिंकू हर वक्त अपने प्रदर्शन के दम पर चर्चा में बने रहते हैं. मगर इस बार रिंकू सिंह का नाम उनकी बल्लेबाजी या गेंदबाजी की वजह से नहीं बल्कि उनके पिता की वजह से चर्चा में आ रही है. एक वायरल वीडियो में उसके पिता खानचंद सिंह को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एलपीजी सिलेंडर वितरित करते हुए दिखाया गया है. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में दावा किया जा रही की एलपीजी सिलेंडर वितरित करते दिख रहा व्यक्ति रिंकू सिंह के पिता हैं.
संबंधित खबर
और खबरें