धोनी-द्रविड़ जो न कर सके, ऋषभ पंत ने कर दिखाया, ICC रैंकिंग में हासिल किया ये मुकाम, गिल ने भी लगाई छलांग

Rishabh Pant Rating in ICC Ranking: ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर के बाद केवल दूसरे विकेटकीपर बने हैं, जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में दो शतक लगाए. पंत ने लीड्स टेस्ट में 134 और 118 रन की पारियां खेलीं. इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने रैंकिंग में एक स्थान की छलांग लगाई और 801 रेटिंग के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गए.

By Anant Narayan Shukla | June 25, 2025 4:13 PM
an image

Rishabh Pant achieves highest Rating in ICC Ranking: हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के चलते भारत के ऋषभ पंत और इंग्लैंड के बेन डकेट को आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग प्राप्त हुई है. ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर के बाद केवल दूसरे विकेटकीपर बने हैं, जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में दो शतक लगाए. पंत ने लीड्स टेस्ट में 134 और 118 रन की पारियां खेलीं. इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने रैंकिंग में एक स्थान की छलांग लगाई और 801 रेटिंग के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गए. जो न सिर्फ उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्थान है, बल्कि किसी भी भारतीय विकेटकीपर की सर्वोच्च रेटिंग है.

ऋषभ पंत 800 से ज्यादा रेटिंग प्राप्त करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं. वहीं, बेन डकेट ने इस टेस्ट में 62 और 149 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता. उनके इस प्रदर्शन से वह रैंकिंग में पांच स्थान ऊपर चढ़कर आठवें नंबर पर पहुंच गए, जो उनकी टेस्ट करियर की अब तक की सबसे ऊंची रैंकिंग है. भारत के कप्तान शुभमन गिल ने भी पहली पारी में शतक लगाने के चलते पांच स्थान ऊपर चढ़कर 20वें स्थान पर जगह बना ली है. वहीं इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट अब भी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बने हुए हैं, जबकि उनके साथी हैरी ब्रूक उनके सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी दूसरे स्थान पर हैं, जबकि तीसरे स्थान पर केन विलियम्सन हैं. वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भी 5 पायदान की छलांग लगाते हुए 20वीं रैंकिंग हासिल की है.

कैसे जीतेंगे मैच? जब आपस में ही लड़ रहे, जडेजा और ठाकुर में इस बात पर हुई तनातनी

टॉप 10 ICC टेस्ट बैट्समैन रैंकिंग

रैंकखिलाड़ीदेशरेटिंग
01जो रूटइंग्लैंड889
02हैरी ब्रूकइंग्लैंड874
03केन विलियमसनन्यूज़ीलैंड867
04यशस्वी जायसवालभारत851
05स्टीव स्मिथऑस्ट्रेलिया824
06टेम्बा बावुमादक्षिण अफ्रीका806
07ऋषभ पंतभारत801
08बेन डकेटइंग्लैंड787
09कमिंदु मेंडिसश्रीलंका784
10सऊद शकीलपाकिस्तान739

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच ड्रॉ रहे पहले टेस्ट के बाद भी कुछ खिलाड़ियों ने रैंकिंग में सुधार किया है. मुशफिकुर रहीम, जिन्होंने गाले टेस्ट में 163 रन बनाए, वह 11 स्थान ऊपर चढ़कर 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं, उनके साथी नजमुल हुसैन शंटो, जिन्होंने उसी टेस्ट में दो शतक लगाए, 21 स्थान की जबरदस्त छलांग लगाकर 29वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

कैच तो छोड़े ही डांसर भी बन गए यशस्वी, हीरो से विलेन हुए जायसवाल पर बरस पड़ा सोशल मीडिया

गेंदबाजी रैंकिंग में बुमराह का ताज बरकरार

टेस्ट गेंदबाजों की ताज़ा रैंकिंग में अधिक बदलाव नहीं हुआ है. भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने हेडिंग्ले टेस्ट में एक बार फिर पांच विकेट झटके, रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं. मिचेल स्टार्क और जेडेन सील्स 1 और 2 स्थान की छलांग लगाकर क्रमशः 9वें और 10वें स्थान पर आ गए हैं.

टॉप 10 ICC टेस्ट गेंदबाज रैंकिंग

रैंकखिलाड़ीदेशरेटिंग
01जसप्रीत बुमराहभारत907
02कागिसो रबाडादक्षिण अफ्रीका868
03पैट कमिंसऑस्ट्रेलिया847
04नोमान अलीपाकिस्तान806
05जोश हेजलवुडऑस्ट्रेलिया805
06नाथन लायनऑस्ट्रेलिया785
07मार्को यान्सेनदक्षिण अफ्रीका783
08मैट हेनरीन्यूजीलैंड782
09मिशेल स्टार्कऑस्ट्रेलिया745
10जेडन सील्सवेस्टइंडीज735

सीनियर्स का बदला जूनियर्स ने लिया, सूर्यवंशी और म्हात्रे की U-19 टीम ने निकाला इंग्लैंड का कचूमर, शतक जड़ छा गए हरवंश

रवींद्र जडेजा भी ऑलराउंडर्स में टॉप पर काबिज

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में फायदा हुआ है. उन्होंने बल्ले और गेंद से अच्छे प्रदर्शन की बदौलत तीन स्थान ऊपर चढ़कर पांचवें स्थान पर जगह बनाई है. यहां भी मिशेल स्टार्क ने 1 स्थान की छलांग लगाई है, जबकि रवींद्र जडेजा अब भी पहले पायदान पर बने हुए हैं.

टॉप 10 ICC टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग

रैंकखिलाड़ीदेशरेटिंग
01रवींद्र जडेजाभारत376
02मेहदी हसन मिराजबांग्लादेश321
03मार्को यान्सेनदक्षिण अफ्रीका281
04पैट कमिंसऑस्ट्रेलिया264
05बेन स्टोक्सइंग्लैंड254
06जेसन होल्डरवेस्टइंडीज249
07गस एटकिंसनइंग्लैंड241
08मिशेल स्टार्कऑस्ट्रेलिया239
08 (09)जो रूटइंग्लैंड239
10मिचेल सैंटनरन्यूज़ीलैंड222

अब सलमान खान भी बन गए क्रिकेट टीम के मालिक, लीग में खरीदी नई दिल्ली की फ्रेंचाइजी

अगर जीतना है तो इस खिलाड़ी को इंडियन प्लेइंग XI से बाहर करो, पनेसर-मांजरेकर की एक ही सलाह; कुलदीप को लाओ

मैग्नस कार्लसन को 9 साल के इंडियन ने ड्रॉ पर किया मजबूर, गुकेश से हार के बाद नॉर्वेजियन चैंप को एक और झटका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version