पेरिस ओलंपिक 2024 को लेकर Rishabh Pant ने शेयर की स्पेशल मैसेज, देखें वीडियो
Rishabh Pant: 26 जुलाई से पेरिस ओलंपिक की शुरुआत हो रही है. जहां भारत के कुल 117 एथलीट भाग लेने वाले हैं. पेरिस ओलंपिक में जा रहे भारतीय दल को कई नामी हस्तियां शुभकामनाएं दे चुकी हैं, जिनमें अब ऋषभ पंत का नाम भी जुड़ गया है.
By Vaibhaw Vikram | July 23, 2024 11:28 AM
Rishabh Pant shares special message regarding Paris Olympics 2024: भारतीय टीम मौजूदा समय में श्रीलंका दौरे में गई हुई है. जहां वह श्रीलंका के साथ तीन मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. वहीं भारतीय टीम के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी टीम हिस्सा बन के श्रीलंका गए हुए हैं. देखा जाए तो क्रिकेट के अलावा दूसरी तरफ खेलों का महाकुंभ भी शुरू होने जा रहा है. जी हां दोस्तों, 26 जुलाई से पेरिस ओलंपिक की शुरुआत हो रही है. जहां भारत के कुल 117 एथलीट भाग लेने वाले हैं. भारतीय एथलीटों ने पिछली बार यानी साल 2020 में टोक्यो में खेले गए ओलंपिक मैच में साल पदक अपने नाम किया था. जिसमें एक स्वर्ण दो रजत और चार कांस्य पदक थे. लेकिन इस बार भारतीय एथलीट पदक तालिका को और भी बेहतर करना चाहेगा. पेरिस ओलंपिक में जा रहे भारतीय दल को कई नामी हस्तियां शुभकामनाएं दे चुकी हैं, जिनमें अब ऋषभ पंत का नाम भी जुड़ गया है.
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सभी एथलीटों को शुभकामनाएं भेजते हुए वीडियो में कहा, ‘नमस्कार भारत, चलिए साथ आकर भारतीय ओलंपिक एथलीट्स को सपोर्ट करते हैं, जो सालों से हमारे देश को गौरवान्वित करने के लिए मेहनत करते रहे हैं. आइए मिलकर उनकी कड़ी मेहनत की सराहना करें.’ इसके अलावा पंत ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘उम्मीद है पेरिस में तिरंगा झण्डा ऊंचा लहराएगा. मैं सभी भारतीय एथलीटों को पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए शुभकामनाएं भेजता हूं.
May the tricolor fly high at Paris Wishing our Indian Olympic athletes all the best for Paris 2024. 🇮🇳#RP17pic.twitter.com/aeqsFu0r4w
आपकी जानकारी के लिए बता दें इस बार हो रहे पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के कुल 117 एथलीट भाग ले रहे हैं. भाला फेंक खेल से लेकर कुश्ती, निशानेबाजी, तीरंदाजी और बैडमिंटन समेत कई खेलों में भारत के एथलीट मेडल जीतने का प्रयास करेंगे. ऋषभ पंत से पहले विराट कोहली भी भारतीय दल को शुभकामनाएं भेज चुके हैं.
Rishabh Pant: श्रीलंका दौरे पर गए हैं ऋषभ पंत
जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि भारतीय टीम श्रीलंका दौरे में गई हुई है. जहां टीम श्रीलंका के साथ तीन मैच की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को दोनों ही टीम में जगह दी गई है. ऋषभ के अलावा टीम में केएल राहुल के रूप में दूसरा विकेटकीपर बल्लेबाज भी मौजूद है. ऐसे में यह देखने योग्य बात होगी कि टीम इंडिया का मैनेजमेंट किस खिलाड़ी को मुख्य विकेटकीपर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल करता है.