Home Badi Khabar IND vs NZ T20: ‘ऋषभ पंत को करना चाहिए ओपनिंग’, वसीम जाफर का बड़ा बयान, बताया कैसी होगी Playing XI

IND vs NZ T20: ‘ऋषभ पंत को करना चाहिए ओपनिंग’, वसीम जाफर का बड़ा बयान, बताया कैसी होगी Playing XI

0
IND vs NZ T20: ‘ऋषभ पंत को करना चाहिए ओपनिंग’, वसीम जाफर का बड़ा बयान, बताया कैसी होगी Playing XI
Rajkot: Indian captain Rishabh Pant plays a shot during the 4th T20 cricket match between India and South Africa, at Saurashtra Cricket Association Stadium, in Rajkot, Friday, June 17, 2022. (PTI Photo/Kunal Patil)(PTI06_17_2022_000200A)

IND vs NZ T20 Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच शक्रवार (18 नवंबर) को तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया वेलिंगटन में केन विलियमसन की न्यूजीलैंड टीम से भिड़ेगी. वहीं मैच से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, वसीम जाफर का कहना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में ऋषभ पंत को ओपनिंग करना चाहिए. जबकि ऋषभ पंत के साथ दूसरे ओपनर के तौर पर शुभमन गिल को मौका देना चाहिए. इसके साथ ही वसीम जाफर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच के लिए भारतीय टीम प्लेइंग XI की भविष्यवाणी भी की है.

‘ऋषभ पंत को ओपनिंग करना चाहिए’: जाफर

वसीम जाफर का मानना है कि ऋषभ पंत एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीय पारी को धमाकेदार शुरुआत दे सकते हैं. पंत को ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान नजरअंदाज किया गया. उन्होंने कहा, ‘एक बार जब उसे शुरुआत मिल जाती है और वह पावरप्ले में 20-30 रन बना लेता है तो वह काफी खतरनाक हो जाता है. फिर भले ही फिल्डर बाहर हो जाएं, उसे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन जब वह नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आता है, तो उस पर दबाव होता है. उसके लिए सीधे छक्के मारना मुश्किल है. वह ऐसा खिलाड़ी है जिससे आप धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद कर सकते हैं.’

Also Read: IND vs NZ T20 Playing XI: आज न्यजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, देखें वेदर-पिच रिपोर्ट व संभावित प्लेइंग XI
न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय युवा टीम

आपको बता दें कि भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के दौरे पर है. जहां टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सिनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं, हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है. जबकि ऋषभ पंत को उप कप्तान बनाया गया है. इस टीम में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.

जाफर ने बताया कैसी हो सकती है प्लेइंग XI

शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

Also Read: IND vs NZ: अमेजन प्राइम पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग, भारत-न्यूजीलैंड मैच फ्री में देखने के लिए करें यह काम

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version