ऋषभ पंत जब भी शतक बनाते हैं, उम्मीद जगती है कि भारत जीत की ओर बढ़ेगा, लेकिन आंकड़े कुछ और ही कहानी कहते हैं. चाहे ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड या दक्षिण अफ्रीका हो, उनकी बेहतरीन पारियों के बावजूद टीम को जीत कम ही मिली है. भारत के बाहर पंत के बल्ले से निकले शतक अक्सर टीम की हार या ड्रॉ के साथ खत्म हुए हैं. उनका शतक भारतीय टीम के लिए जितना खास होता है, उतना ही दुर्भाग्यशाली भी साबित होता है.
पंत के देश से बाहर शतक और मैच के नतीजे
2018 में इंग्लैंड के खिलाफ 118 रन बनाए, भारत हार गया.
2019 में ऑस्ट्रेलिया में नाबाद 159 रन बनाए, मैच ड्रॉ रहा.
2022 में दक्षिण अफ्रीका में 100* रन बनाए, भारत हारा.
2022 में इंग्लैंड में 146 रन बनाए, मैच हार गया.
और अब इंग्लैंड में 134 और 118 रन की पारी के बावजूद भारत को हार का सामना करना पड़ा.
भारत की रिकॉर्ड हार
लीड्स में इस पांच विकेट की हार के साथ, भारत टेस्ट इतिहास की पहली ऐसी टीम बन गया है, जिसने एक ही मैच में पांच अलग-अलग शतक लगाने के बावजूद मैच गंवाया. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल (101), शुभमन गिल (147), केएल राहुल (137) और ऋषभ पंत (134 और 118) ने शतक लगाए. इसके अलावा भारत ने इस टेस्ट में कुल 835 रन बनाए, जो टेस्ट इतिहास में हार के बावजूद किसी भी टीम द्वारा बनाया गया चौथा सबसे बड़ा स्कोर है.
भारत के पास अब जीत ही विकल्प
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले मैच में जीत के साथ इंग्लैंड ने बढ़त बना ली है. अब इस सीरीज का अगला मुकाबला बर्मिंघम के एजबैस्टन में खेला जाएगा. शुभमन गिल की कप्तानी में भारत को अगर सीरीज में बने रहना है, तो अब जीत ही एकमात्र विकल्प है. भारत पिछले 9 मैचों में 7वीं हार झेल रहा है. इंडिया अब इस आंकड़े से भी पीछा छुड़ाना चाहता है.
एक ही दिन में इंग्लैंड से दूसरा मुकाबला हारी इंडिया, अभ्यास मैच में हरलीन के शतक गया बेकार
‘जैसे गहरे समंदर में धकेल दिया…’, पहले टेस्ट में गिल की कप्तानी पर बोले कोच गंभीर
पहले टेस्ट में हार के बाद लुढ़की टीम इंडिया, WTC 2025-27 में टॉप पर यह टीम