Rohit Sharma Wedding Anniversary: रितिका सजदेह हुईं रोमांटिक, रोहित शर्मा को कहा – हैप्पी एनिवर्सरी बेबी

रितिका ने रोहित शर्मा के साथ कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की और खास मैसेज भी लिखी. रितिका ने रोहित शर्मा को बधाई देते हुए कहा - हैप्पी एनिवर्सरी बेबी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2021 8:27 PM

Rohit Sharma Wedding Anniversary टीम इंडिया के नये कप्तान रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की शादी आज ही के दिन 2015 में हुई थी. दोनों को उनके 6ठे सालगिरह पर बधाई और शुभकामनाएं मिल रही है. लेकिन रोहित शर्मा को उनकी वाइफ रितिका ने रोमांटिक अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं.

रितिका सजदेह ने रोहित शर्मा के साथ कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की और खास मैसेज भी लिखी. रितिका ने रोहित शर्मा को बधाई देते हुए कहा – हैप्पी एनिवर्सरी बेबी. उसके बाद उन्होंने लिखा, जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी है लेकिन आप उंचाई को और ऊंचा एवं मुश्किल दौर को सहने योग्य बनाते हैं.

मालूम हो रितिका सजदेह और रोहित शर्मा ने 13 दिसंबर 2015 को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की शादी मुंबई के बेहद खूबसूरत ताज लैंड्स होटल में हुआ था. जिसमें क्रिकेट जगत के नामी हस्तियों के अलावा बॉलीवुड के सितारे भी शामिल हुए थे. रोहित शर्मा और रितिका ने एक साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया था.

आईपीएल में मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा और रितिका को ऑनर्स मुकेश अंबानी ने ग्रैंड पार्टी दी थी. जिसमें कई दिग्गज शामिल हुए थे.

युवराज की बहन हैं रोहित की वाइफ रितिका

मालूम हो रितिका सजदेह टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज युवराज की बहन हैं. दरअसल रितिका युवराज को भाई मानती हैं. रोहित और रितिका को मिलाने में युवराज की बड़ी भूमिका रही थी. जिसका खुलासा खुद रोहित शर्मा ने किया था.

रोहित ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान रितिका के साथ उनकी पहली मुलाकात युवराज सिंह ने कराया था. लेकिन उस समय युवराज ने उन्हें धमकाया भी था. शूटिंग में जब युवराज सिंह से रोहित शर्मा की मुलाकात हुई तो उस समय रितिका भी वहीं पर मौजूद थीं, लेकिन युवराज ने रोहित को धमकाते हुए कहा था कि ये मेरी बहन इसकी ओर देखना भी मत.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version