Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड जाना चाहते थे और बीच में ही संन्यास लेना चाहते थे, ठीक वैसे ही जैसे एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 2014 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान किया था. हालांकि, बीसीसीआई (BCCI) ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और कथित तौर पर इस वजह से सीरीज से पहले ही संन्यास लेने का फैसला किया गया. स्काई स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है,’चयनकर्ता सीरीज के दौरान निरंतरता चाहते थे और शर्मा को सीरीज में जाने का मौका दिया, लेकिन कप्तान के तौर पर नहीं. उन्होंने इसके बजाय संन्यास लेने का फैसला किया.’ रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले से सभी को चौंका दिया और कोहली ने भी कुछ ही दिनों बाद ऐसा ही किया. नतीजतन, बीसीसीआई के चयनकर्ताओं के सामने आधुनिक क्रिकेट के दो दिग्गजों के संन्यास से खाली हुई जगह को भरने की कड़ी चुनौती है. Rohit Sharma wanted to retire in MS Dhoni style but BCCI Rejected
शुभमन गिल कप्तानी के रेस में सबसे आगे
रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि बीसीसीआई चयन समिति ने रोहित के उत्तराधिकारी के रूप में अगले टेस्ट कप्तान के लिए संभावित उम्मीदवारों के रूप में शुभमन गिल और ऋषभ पंत दोनों के साथ ‘अनौपचारिक बातचीत’ की है. चयन समिति द्वारा 23 मई के आसपास इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम की घोषणा करने की उम्मीद है. हालांकि, बुमराह और गिल के कप्तानी की दौड़ में आगे रहने को लेकर कई मीडिया रिपोर्टें आई हैं, लेकिन अब तक कुछ भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘बीसीसीआई के एक चयनकर्ता को गिल को कप्तानी देने पर संदेह है, क्योंकि टीम में उनकी जगह पक्की नहीं है और उन्होंने सुझाव दिया कि वह उप-कप्तानी की भूमिका के लिए अधिक उपयुक्त होंगे.’
सुनील गावस्कर ने भी की गिल की वकालत
इस बीच, सुनील गावस्कर का मानना है कि आईपीएल भावी भारतीय कप्तानों के लिए आदर्श प्रशिक्षण मैदान है, जो शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को उच्चतम स्तर पर पहुंचने से पहले आवश्यक नेतृत्व अनुभव प्रदान करेगा. गुजरात टाइटंस के कप्तान गिल को रोहित शर्मा के संन्यास के बाद इंग्लैंड के टेस्ट दौरे पर भारत की कप्तानी करने की उम्मीद है. ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया जा सकता है. रोहित के फैसले के कुछ ही दिनों बाद विराट कोहली के संन्यास ने टेस्ट टीम में एक बड़ा खालीपन पैदा कर दिया है. गावस्कर ने कहा कि गिल और पंत तथा श्रेयस अय्यर जैसे अन्य संभावित नेतृत्वकर्ताओं को तैयार उत्पाद बनने में कम से कम दो साल लगेंगे.
गिल में धोनी, रोहित और कोहली का मिश्रण
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम पर पीटीआई के सवाल के जवाब में कहा, ‘हमारे सुपर कप्तानों (एमएस धोनी, रोहित, विराट) के स्तर तक पहुंचने के लिए (भविष्य के नेताओं को तैयार करने में) कुछ साल लगेंगे. उन सभी ने कप्तानी के लिए एक अलग दृष्टिकोण लाया.’ पंत फिलहाल एलएसजी की कप्तानी कर रहे हैं, जबकि अय्यर इस आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘जब आप गिल, अय्यर और पंत को देखते हैं, जो भारतीय कप्तानी के तीन मुख्य दावेदार हैं, तो आप तीनों (धोनी, रोहित, विराट) का मिश्रण देखते हैं. गिल शायद अधिक प्रतिस्पर्धी हैं, जब कोई फैसला होता है, तो वह तुरंत अंपायर से पूछते हैं. वह शायद बहुत अधिक शामिल होते हैं.’
ये भी पढ़ें…
वैभव सूर्यवंशी के फोन पर 500 मिस्ड कॉल, 4 दिन तक से बंद रखा मोबाइल, द्रविड़ की चेतावनी
विराट-अनुष्का vs दिनेश-दीपिका, RCB कैंप में क्रिकेट नहीं चल रहा दूसरा गेम, प्लेऑफ की तैयारी अलग तरीका!