Rohit Sharma ने उठाया राज से पर्दा, कहा- ‘इन 3 शख्स ने मैदान के बाहर से जिता दिया…’

Rohit Sharma: भारतीय टीम ने इस साल फिरसे वो करके दिखाया है. जिसकी सभी भारतवासियों को जरूरत है. एमएस धोनी के बाद रोहित शर्मा ने देश को 13 साल के सूखे को खत्म करते हुए टी20 विश्व कप 2024 का खिताब दिलाया है. अब रोहित ने इस जीत का श्रेय मैदान से बाहर बैठकर प्लानिंग करने वाले तीन शख्स को दिया.

By Vaibhaw Vikram | August 22, 2024 10:27 AM
an image

Rohit Sharma: भारतीय टीम ने इस साल फिरसे वो करके दिखाया है. जिसकी सभी भारतवासियों को जरूरत है. एमएस धोनी के बाद रोहित शर्मा ने देश को 13 साल के सूखे को खत्म करते हुए टी20 विश्व कप 2024 का खिताब दिलाया है. अब रोहित ने इस जीत का श्रेय मैदान से बाहर बैठकर प्लानिंग करने वाले तीन शख्स को दिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें, रोहित शर्मा को हाल ही में सर्वश्रेष्ठ पुरुष इंटरनेशनल क्रिकेटर चुना गया है. जिसके बाद उन्होंने कहा कि इस सब के पीछे पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़, चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और बीसीसीआई सचिव जय शाह हाथ है. मैदान के बाहर बैठकर उन्होंने जिस प्रकार की योजना बनाई है वो रंग लाई है. इनकी योजना को ध्यान में रखते हुए सभी खिलाड़ियों ने परिणामों की चिंता किए बिना खेला और हमने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. नतीजा यह हुआ कि उनकी अगुआई में भारत ने टी20 विश्व कप जीता.

Table of Contents

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version