रोहित शर्मा को मिला बड़ा सम्मान, माता-पिता ने वानखेड़े में किया बेटे के नाम वाले स्टैंड का उद्घाटन
Rohit Sharma Stand in Wankhede Stadium: टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को बड़ा सम्मान दिया गया है. उनके नाम से वानखेड़े स्टेडियम में एक स्टैंड बनाया गया, जिसका उद्घाटन शुक्रवार को उनके माता पिता के हाथों हुआ. इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस भी मौजूद थे. रोहित ने इस क्षण को अपने लिए विशेष बताया और इस स्टेडियम में भारत के लिए खेलने की इच्छा जताई.
By AmleshNandan Sinha | May 16, 2025 8:04 PM
Rohit Sharma Stand in Wankhede Stadium: शुक्रवार को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने माता-पिता श्रीमती पूर्णिमा और श्री गुरुनाथ शर्मा को मंच पर बुलाकर प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में ‘रोहित शर्मा स्टैंड’ का बटन दबाने को कहा. उद्घाटन के साथ ही मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) द्वारा पहले लिए गए निर्णय का औपचारिक अनावरण हुआ, जिसने अपनी एजीएम के दौरान तीन प्रतिष्ठित व्यक्तियों के नाम पर स्टैंड का नाम रखने का संकल्प लिया था. इसमें रोहित शर्मा, भारत के पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार का नाम शामिल है. संकल्प के अनुसार, दिवेचा पवेलियन के लेवल तीन पर अब रोहित का नाम है, जबकि ग्रैंड स्टैंड के लेवल 3 और 4 पर क्रमशः पवार और वाडेकर का नाम है. Rohit Sharma Stand in Wankhede Stadium Hitman got a big honor
रोहित के करियर की कहानी कहेगा ये स्टैंड
रोहित अब सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर और विजय मर्चेंट जैसे मुंबई के महान क्रिकेटरों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिनके नाम पर वानखेड़े स्टेडियम में स्टैंड बनाए गए हैं. स्टैंड का नाम रोहित के नाम पर रखा गया है, ताकि मुंबई के एक युवा खिलाड़ी से लेकर तीनों प्रारूपों में भारतीय राष्ट्रीय टीम के कप्तान बनने तक के उनके शानदार सफर को पहचाना जा सके. एमसीए के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने इस सप्ताह की शुरुआत में निर्णय की घोषणा करते हुए कहा था, ‘यह मुंबई क्रिकेट के स्तंभों के प्रति हमारे गहरे सम्मान और एक मजबूत भविष्य के निर्माण के हमारे दृढ़ संकल्प को दर्शाता है.’
THE ROHIT SHARMA STAND. ❤️
– Rohit's parents inaugurating the stand. A beautiful moment! (Vinesh Prabhu).pic.twitter.com/j40jzFEWjO
रोहित शर्मा ने अपना टेस्ट करियर समाप्त कर लिया है. 38 वर्षीय रोहित ने पिछले सप्ताह सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा की, जबकि घोषणा के समय भी वह कप्तान के रूप में पद पर बने हुए थे. उन्होंने 67 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 40.58 की औसत से 4301 रन बनाए, जिसमें 10 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. रोहित ने भारत को 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया और हाल ही में उन्हें दो आईसीसी खिताब – 2024 में टी20 विश्व कप और 2025 की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी – दिलवाए.
वानखेड़े में भारत के लिए लिए खेलना चाहते हैँ हिटमैन
‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर यह बल्लेबाज अगले सप्ताह बुधवार को एक्शन में लौटेगा जब मुंबई इंडियंस उसी मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. इस सम्मान पर रोहित ने कहा, ‘यहां खेल के दिग्गजों और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ राजनेता के बीच मेरा नाम होना, मैं अपने जज्बात व्यक्त नहीं कर सकता. मैं बहुत आभारी हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं अभी भी खेल रहा हूं और दो प्रारूप से विदा ली है. जब 21 तारीख को (मुंबई इंडियंस के लिये आईपीएल) यहां खेलूंगा और मेरे नाम का स्टैंड होगा तो खास होगा. भारत के लिये यहां खेलना काफी खास होगा.’
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी थे मौजूद
उन्होंने अपने पूरे करियर में उनके लिये कई बलिदान देने वाले परिजनों को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, ‘मेरा परिवार, माता पिता, भाई और पत्नी यहां हैं. उन्होंने मेरे लिए जो भी कुर्बानियां दी है, मैं कृतज्ञ और आभारी हूं.’ रोहित ने कहा, ‘मेरी खास टीम मुंबई इंडियंस भी यहां है जो मेरा भाषण खत्म होने के बाद अभ्यास शुरू करने की तैयारी में है. पवार साहेब और देवेंद्र फडनवीस (महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री) को भी धन्यवाद जिन्होंने इस दिन को खास बनाया.’