Ind vs Aus: रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बतलाया टीम का हाल, जानें क्यों खेल रहे हैं केवल 13 खिलाड़ी

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को खुलासा किया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए टीम विभिन्न चुनौतियों से जूझ रही है और पांच खिलाड़ी राजकोट में होने वाले अंतिम मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. भारत के पास अंतिम वनडे के लिए चुनने के लिए सिर्फ 13 खिलाड़ी बचे हैं.

By Vaibhaw Vikram | September 27, 2023 9:49 AM
an image

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को कहा कि राजकोट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम वनडे मैच के लिए उनके पास चुनने के लिए सिर्फ 13 खिलाड़ी हैं. टीम वायरल बीमारी की चपेट में आ गई जिसके वजह से कुछ खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, जबकि तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी के साथ-साथ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने घर वापस जाने का विकल्प चुना. विश्व कप को ध्यान में रखते हुए शुभमन गिल को आराम दिया गया है, तो वहीं दूसरी ओर अक्षर पटेल एनसीए में बाएं क्वाड्रिसेप की चोट से उबर रहे हैं जो उन्हें एशिया कप के दौरान लगी थी. हालांकि टीम प्रबंधन के बीच ज्यादा तनाव नहीं है क्योंकि टीम पहले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला अपने नाम कर चुकी है . ऐसे में टीम प्रबंधन चाहेगी है कि सब ही खिलाड़ी आगामी क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए पूरी तरह से तैयार रहें और समय पर मैच फिटनेस हासिल कर लें.

कप्तान रोहित शर्मा ने प्री-मैच प्रेस मीट के दौरान कही यह बात

“हमारे पास बहुत सारे खिलाड़ी हैं जो बीमार हैं और उपलब्ध नहीं हैं. बहुत से खिलाड़ियों की व्यक्तिगत समस्याएं भी हैं जिस कारण वे घर चले गए हैं. इस समय हमारे पास 13 खिलाड़ी हैं. शुभमन गिल को आराम दिया गया है, शमी, हार्दिक और शार्दुल सभी घर चले गए हैं और जाहीर सी बात है कि चोट से उभर रहें अक्षर का इस खेल के लिए उपलब्ध रहना संभव नहीं है.”

‘टीम में काफी अनिश्चितता’

कप्तान रोहित शर्मा ने आगे कहा कि “टीम वायरल बीमारी की चपेट में आ गई है इसलिए, इस समय टीम में काफी अनिश्चितता है जिसमें हम कुछ मदद नहीं कर सकते. अगले कुछ हफ्तों को देखते हुए हमारे लिए खिलाड़ियों और उनकी सेहत का ध्यान रखना काफी महत्वपूर्ण है. इसलिए, इस समय उनका घर पर रहना ठीक है ताकि विश्व कप के दौरान हर कोई तरोताजा रहे और उम्मीद है कि वे तरोताजा होकर वापस आ सकें.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version