मिशेल मार्श और टिम डेविड ने खेली तूफानी पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. पहले ही ओवर में ट्रेविस हेड मार्को जेनसन का शिकार बने. हालांकि पावरप्ले खत्म होते-होते कप्तान मिशेल मार्श ने पारी को संभाला. मिशेल मार्श ने टीम के लिए 49 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्के लगाकर 92* रनों की पारी खेली. कप्तान मार्श के अलावा टीम के लिए नंबर छह पर बल्लेबाजी करते हुए टीम डेविड ने 28 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए, जिसके बदौलत टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 226 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही. साउथ अफ्रीका की ओर से लिजाद विलियम्स ने 3 सबसे ज्यादा विकेट लिए. जबकि मार्को यानसन, तबरेज शम्सी और गेराल्ड कोएट्जी को भी 1-1 सफलता मिली.
अफ्रीका को नहीं मिली अच्छी शुरुआत
227 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. टीम ने पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर टेम्बा बावुमा के रूप में पहला विकेट गंवा दिया. बावुमा बिना खाता खेले ही पवेलियन लौटे. रीजा हेंड्रिक्स ने रसी वैन डर डुसेन (11 गेंद 21) के साथ दूसरे विकेट के लिए तेज 46 रन जोड़े, लेकिन पांचवें ओवर में डुसेन के आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम संभल नहीं सकी. रीजा हेंड्रिक्स ने 43 गेंदों में 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं मार्को यानसेन ने 14 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली. इसके अलावा सभी बल्लेबाजी फ्लॉप रहे और साउथ अफ्रीका की पूरी टीम महज 15.3 ओवर में 115 रनों पर ही सिमट गई.
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेहद ही शानदार गेंदबाजी का नजारा देखने को मिला. टीम के लिए तनवीर सांघा ने 4 विकेट लिए. इसके अलावा मार्कस स्टोयनिस को भी 3 विकेट मिले. स्पेंसर जॉनसन को 2 और सीन एबॉट को 1 सफलता हाथ लगी. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया आसानी के साथ 111 रन के बड़े अंतराल से मैच जीत गई. सीरीज का दूसरा मैच अब 1 सितंबर शुक्रवार को खेला जाएगा.
Also Read: SL vs BAN: एशिया कप में आज श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच भिड़ंत, जानें प्लेइंग 11 से लेकर लाइव तक की पूरी डिटेल