मैच 27 मई से शुरू हुआ था, जिसमें बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले दिन बांग्लादेश ने 242/7 का स्कोर बना लिया था. दूसरे दिन निचले क्रम ने भी शानदार योगदान दिया. पारी के 104 ओवर के बाद जब स्कोर 286/8 था, तो साउथ अफ्रीका के ऑफ स्पिनर त्शेपो एनटुली गेंदबाजी के लिए आए. अगला ओवर मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. 105वें ओवर की पहली गेंद पर नंबर-10 बल्लेबाज रिपन मोंडोल ने आगे बढ़कर जोरदार छक्का जड़ दिया. जैसे ही कैमरा गेंद की ओर से पिच पर लौटा, वहां एनटुली और मोंडोल के बीच बहस और झगड़े के दृश्य नजर आए.
रिपोन मंडल ने एनटुली की गेंद पर छक्का जड़ने के बाद अपने साथी बल्लेबाज मेहदी हसन की ओर बढ़ते हुए एनटुली की ओर देखने लगे. इसी दौरान एनटुली गुस्से में उनकी ओर लपके. दोनों के बीच पहले धक्का-मुक्की हुई, फिर एनटुली ने दो बार रिपोन का हेलमेट पकड़कर खींचा. अंपायर कमरुज्जमान तुरंत बीच-बचाव के लिए दौड़े, लेकिन उन्हें खिलाड़ियों का खास समर्थन नहीं मिला. कुछ दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी भी एनटुली का साथ देते हुए रिपोन की ओर बढ़े, जिसके बाद रिपोन ने अपना हेलमेट उतार दिया. बाद में अंपायर के साथ कुछ साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों ने दोनों को अलग किया.
यह साफ नहीं हो पाया है कि विवाद की शुरुआत किस वजह से हुई, क्या मोंडोल के छक्के पर एनटुली भड़क गए या दोनों के बीच कोई कहासुनी पहले से थी. ऑन-फील्ड अंपायर्स ने अब तक इस घटना पर आधिकारिक रिपोर्ट नहीं सौंपी है, जिसके बाद ही एनटुली और मंडल पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि अंत में, एनटुली ने मोंडोल को 43 रन पर आउट किया और बांग्लादेश की टीम ने पहली पारी में 371 रन बनाए.
यह पहली बार नहीं है जब इस सीरीज में विवाद हुआ हो. इससे पहले राजशाही में खेले गए 50 ओवर के मुकाबले में एंडिले सिमेलेन और जीशान आलम को दूसरे मैच में हुई घटना के लिए निलंबित किया गया था. गौरतलब है कि यह रेड-बॉल मैच इस दौरे का अंतिम मुकाबला है. बांग्लादेश ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी, जबकि चटग्राम में खेला गया पहला चार दिवसीय मैच ड्रॉ रहा था.
‘यह अपमान…’, जिस काम के लिए ऋषभ पंत की हुई तारीफ, अश्विन ने उसी के लिए लताड़ा
IPL 2025: सूर्यवंशी, म्हात्रे और PBKS-GT के उदय से लेकर पंत CSK और SRH के संघर्ष तक, ऐसी चली प्रीमियर लीग
लीग स्टेज समाप्त, देखें अब तक के टॉप रन स्कोरर और विकेट लेने वाले 10 बल्लेबाज और बॉलर्स