नक्सलियों के गढ़ दंतेवाड़ा पर सचिन की कृपा, खेल के 50 मैदान विकसित करेगा उनका फाउंडेशन

Dantewada News: सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन के सहयोग से नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा में 50 खेल के मैदान विकसित किए जा रहे हैं. इससे यहां के युवाओं को खेल की ओर अग्रसर किया जाएगा. प्रशासन के प्रयास से इस क्षेत्र को काफी हद तक नक्सलियों के चंबुल से बचाया गया है. खेल को बढ़ावा देने से यहां के युवाओं की एक अलग पहचान बनेगी.

By AmleshNandan Sinha | June 15, 2025 5:19 PM
an image

Dantewada News: छत्तीसगढ़ का दंतेवाड़ा नक्सल प्रभावित जिले के ठप्पे को खत्म कर रहा है और स्थानीय प्रशासन की अनोखी पहल की बदौलत खेल केंद्र के रूप में अपनी नई पहचान बना रहा है. प्रशासन की इस पहल को महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के फाउंडेशन का समर्थन प्राप्त है. जिले में नक्सलियों का प्रभाव धीरे-धीरे कम हो रहा है इसलिए प्रशासन ने मान देशी फाउंडेशन और सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन के साथ मिलकर ‘मैदान कप’ की शुरुआत की है. इसके तहत दंतेवाड़ा में खेल संस्कृति और प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए 50 खेल के मैदान विकसित किए जाएंगे. Sachin Tendulkar foundation to develop 50 sports grounds Naxal stronghold Dantewada

बस्तर ओलंपिक 2024 का हुआ था आयोजन

दंतेवाड़ा के कलेक्टर कुणाल दुदावत ने पीटीआई को बताया, ‘इस परियोजना के तहत सामुदायिक भागीदारी से अब तक जिले में कम से कम 20 खेल के मैदान विकसित किए गए हैं और अक्टूबर तक लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा.’ पिछले साल राज्य सरकार ने बस्तर क्षेत्र के दंतेवाड़ा और छह अन्य जिलों की खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन किया था. दुदावत ने कहा कि इसका उद्देश्य नक्सल प्रभावित और संवेदनशील जिलों की खेल प्रतिभाओं को खेलों के माध्यम से दुनिया से जोड़ना था.

50 गावों में खेल के मैदान हो रहे विकसित

उन्होंने कहा, ‘इसी तर्ज पर हमने सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन और मान देशी फाउंडेशन के सहयोग से खेल प्रतिभाओं को और बढ़ावा देने के लिए बच्चों और युवाओं को समर्पित खेल के मैदान उपलब्ध कराने के लिए मैदान कप शुरू करने का फैसला किया.’ दुदावत ने कहा कि पहले चरण में 50 गांवों में इतने ही खेल के मैदान विकसित किए जाएंगे और अगले चरण में इसे पूरे जिले में दोहराया जाएगा. अधिकारी ने बताया कि 13 विभिन्न खेलों की सुविधाओं के साथ 20 खेल के मैदान विकसित किए गए हैं जिनमें रनिंग ट्रैक, गोला फेंक, भाला फेंक, चक्का, लंबी कूद, वॉल क्लाइंबिंग आदि शामिल हैं.

सचिन जैसी हस्ती से प्रेरित होंगे युवा खिलाड़ी

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन स्वयं भी खेल के मैदानों का निर्माण कर सकता था लेकिन विचार यह था कि युवाओं और बच्चों को आकर्षित करने के लिए समुदाय और सचिन तेंदुलकर जैसी प्रतिष्ठित हस्तियों को इसमें शामिल किया जाए. दुदावत ने कहा, ‘लंबे समय में हम चाहते हैं कि अगला सचिन तेंदुलकर, नीरज चोपड़ा और पीटी उषा बस्तर से आएं.’ अधिकारी ने कहा कि इस पहल के तहत अपने क्षेत्रों में खेल के बेहतरीन मैदान विकसित करने वाली पंचायतों को स्केटिंग पार्क से पुरस्कृत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एक आवासीय खेल शहर भी बना रहा है जहां क्षेत्र के पदक जीतने की क्षमता वाले शीर्ष खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस खेल शहर में क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी के मैदान, स्विमिंग पूल और अन्य खेल सुविधाएं होंगी.

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: गंभीर की गैरमौजूदगी में इस दिग्गज को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पार लगाएंगे टीम इंडिया की नैया

‘शब्दों में बयां नहीं कर सकता…’ WTC Final जीतने के बाद टेम्बा बावुमा का इमोशनल रिएक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version