Sachin Tendulkar ने ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की गेंद पर लगाया सिक्स, दिव्यांग क्रिकेटर आमिर के साथ की बल्लेबाजी
Sachin Tendulkar ने बॉलीवुड के स्टार अक्षर कुमार की गेंद पर ऐसा छक्का जड़ा कि स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंग उठा. अक्षय कुमार की सचिन की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
By AmleshNandan Sinha | March 7, 2024 10:36 PM
बॉलीवुड के स्टार ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की गेंदबाजी पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ऐसा छक्का जड़ा कि पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है. हम किस क्रिकेट मैच की बात कर रहे हैं. तो आपको विस्तार से बताते हैं. बुधवार को इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISL) का शानदार आगाज हुआ. बॉलीवुड के सितारों से सजी टीम खिलाड़ी इलेवन के कप्तान अक्षय कुमार थे. जबकि मास्टर्स इलेवन के कप्तानी सचिन खुद कर रहे थे. उनकी टीम में श्रीनगर का दिव्यांग क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन भी शामिल थे. इसी मैच में सचिन ने जोरदार छक्का लगाया था.
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) March 6, 2024
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में सचिन ने लगाया छक्का
लीग के आयोजक इसे स्टेडियम के अंदर खेला जाने वाला भारत का सबसे बड़ा टेनिस बॉल टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट कह रहे हैं. आईएसपीएल की टीमों के मालिक भी कई दिग्गज सिने सितारें हैं. लीग में टीमों में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, सूर्या और राम चरण जैसे सितारे शामिल हैं. खिलाड़ी इलेवन के कप्तान अक्षय कुमार और मास्टर्स इलेवन के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को एक मजेदार मैच में हिस्सा लिया. मैच में सचिन तेंदुलकर ने अक्षय कुमार की गेंद पर छक्का लगाया.
An extraordinary moment for Amir, celebrated by the Master Blaster for his unwavering love and dedication to cricket 🫶
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) March 6, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
ब्रॉडकास्टर्स स्टार स्पोर्ट्स ने इस मैच का फुटेज सोशल मीडिया पर अपलोट करते हुए लिखा कि मिस्टर खिलाड़ी को बताया जा रहा है कि क्रिकेट का असली खिलाड़ी कौन है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आमिर की बात करें तो इस दिव्यांग क्रिकेटर के दोनों हाथ नहीं है. ये पैर से गेंदबाजी करते हैं और आपने सिर और कंधे का इस्तेमाल कर बैट पकड़कर बल्लेबाजी करते हैं. सचिन, आमिर के बहुत बड़े फैन हैं और हाल ही में उनसे जम्मू-कश्मीर में मुलाकात भी की थी.
दिव्यांग क्रिकेटर आमिर के फैन हैं सचिन
सचिन ने आमिर को अपने ऑटोग्राफ वाला एक बल्ला भी गिफ्ट किया था और उनके पूरे परिवार से साथ फोटो भी खिचाईं थी. आमिर के लिए बुधवार का दिन काफी यादगार होगा, क्योंकि मास्टर्स इलेवन की ओर से खेलते हुए वह उस समय सचिन के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे, जब सचिन ने अक्षय कुमार की गेंद पर छक्का लगाया था. आमिर शुरू से ही सचिन के जैसा क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन 12 साल की उम्र में एक दुर्घटना में उन्होंने अपने दोनों हाथ गंवा दिए थे. आमिर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सचिन ने इसे काफी प्रेरणादायक बताया था और सोशल मीडिया पर कहा था कि वह आमिर के नाम का टी-शर्ट खरीदना चाहते हैं और उनसे मिलना चाहते हैं.