हाल ही में खबर आई कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) इस ट्रॉफी का नाम बदलकर तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज करना चाहता है. इस प्रस्ताव ने क्रिकेट प्रेमियों और पूर्व खिलाड़ियों खासकर सुनील गावस्कर के बीच गहरी नाराजगी पैदा कर दी. इस निर्णय से तेंदुलकर को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जबकि वह इस फैसले से सीधे तौर पर जुड़े नहीं थे. अब सचिन की पहल से न केवल एक परंपरा बरकरार रही है, बल्कि फैंस की भावनाओं का भी सम्मान हुआ है. सचिन ने यह सुझाव दिया कि पटौदी परिवार की विरासत को किसी न किसी रूप में इस टेस्ट सीरीज में बनाए रखा जाए.
सचिन ने खुद की पहल
इस विवाद को खत्म करने के लिए सचिन तेंदुलकर ने खुद पहल करते हुए बीसीसीआई और ईसीबी के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने इस विषय पर आईसीसी अध्यक्ष जय शाह से भी लगभग तीन घंटे तक चर्चा की. सचिन की कोशिशों का असर यह हुआ कि दोनों बोर्ड इस बात पर सहमत हुए हैं कि सीरीज का नाम पटौदी ट्रॉफी ही रहेगा. साथ ही, सीरीज के विजेता कप्तान को अब मंसूर अली खान पटौदी के नाम पर एक विशेष पदक भी प्रदान किया जाएगा. ईसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा, “हां, भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज अब भी पटौदी ट्रॉफी के नाम से ही खेली जाएगी.”
सीरीज से होगी शुभमन एरा की शुरुआत
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की बहुप्रतीक्षित सीरीज का आगाज 20 जून से होने जा रहा है. इस प्रतिष्ठित मुकाबले की मेजबानी इंग्लैंड कर रहा है. भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है और मुकाबले से पहले जमकर अभ्यास में जुटी है. इस सीरीज में एक नया अध्याय तब जुड़ गया जब रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई. शुभमन इस सीरीज के जरिए पहली बार टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगे.
विमान हादसे की वजह से टाला गया कार्यक्रम
इस सीरीज से जुड़े एक और महत्वपूर्ण आयोजन को फिलहाल स्थगित करना पड़ा है. दरअसल, 14 जून को लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान ‘तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी’ का औपचारिक अनावरण होना था. लेकिन, अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना के कारण इस कार्यक्रम को आगे के लिए टाल दिया गया है. नाम बदलकर रखी गई ट्रॉफी का लॉन्च शनिवार को होना था और ऐसा माना जा रहा है कि ट्रॉफी के मुख्य आकर्षणों सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन को आमंत्रण भेजा गया था. लेकिन आखिरी समय में इसे फिलहाल टालने का फैसला लिया गया.
अपनी कप्तानी में यह करना चाहते हैं कैप्टन गिल, रोहित और विराट से मिली इन सीखों को चाहेंगे अपनाना
‘आपने ही सिखाया कि…’, फादर्स डे पर पिता योगराज सिंह के लिए भावुक हुए युवराज, लिखी दिल की बात
WTC Final: टेम्बा बावुमा ने ऑस्ट्रेलिया पर लगाया बड़ा आरोप, स्लेजिंग की सीमा लांघ गए कंगारू