सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट के भविष्य पर कह दी बड़ी बात, आईसीसी को दी खास सलाह

महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने एकदिवसीय क्रिकेट के भविष्य को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि वनडे क्रिकेट और बल्लेबाजी और गेंदबाजी के नजरिए से और भी अधिक संतुलित बनाने की जरूरत है. सचिन अपने 50वें जन्मदिन से पहले मीडिया से बात कर रहे थे.

By AmleshNandan Sinha | April 21, 2023 11:09 PM
an image

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को कहा कि एकदिवसीय क्रिकेट में काफी हद तक बल्लेबाजों का दबदबा है और इसको सही तरीके से जारी रखने के लिए बल्ले और गेंद के बीच के असंतुलन पर गौर किया जाना चाहिए. इस पूर्व खिलाड़ी ने माना कि टी20 प्रारूप की शुरुआत के बाद खेल की गति काफी तेज हुई है और अब समय आ गया है कि एकदिवसीय क्रिकेट में संतुलन बनाने पर ध्यान दिया जाये.

50 साल के हो जायेंगे सचिन

सचिन तेंदुलकर ने अपने 50वें जन्मदिन से पहले पत्रकारों के एक चुनिंदा समूह से कहा कि आप पलक झपकाते हैं और मैच खत्म हो जाता है. लेकिन कहीं न कहीं मुझे लगता है कि वनडे प्रारूप पर ध्यान देने की जरूरत है. तेंदुलकर सोमवार को 50 साल के हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि बल्ले और गेंद के बीच असंतुलन है. यह इस समय बल्लेबाजों के पक्ष में बहुत अधिक झुका हुआ है.

Also Read: IPL डेब्यू में छाए अर्जुन तेंदुलकर, सचिन तेंदुलकर ने बेटे के लिए लिखा भावुक पोस्ट
गेंदबाजों के पक्ष में बोले सचिन 

उन्होंने गेंदबाजों को कुछ फायदा देने की वकालत करते हुए कहा, ‘एकदिवसीय में दो नयी गेंद से पारी शुरू होने के कारण 25 ओवर के मैच के बाद गेंद 12 या 13 ओवर पुरानी होती है जिससे गेंदबाज रिवर्स स्विंग नहीं करा पाता है. इससे गेंद ना तो नरम होती है ना ही उसका रंग फीका पड़ता है.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इन चीजों से गेंदबाजी टीम दबाव में होती है. गेंद का रंग और चमक उड़ने की चुनौती पहले भी थी और तब बल्लेबाज शिकायत करते थे. यह थोड़ा गेंदबाजों के पक्ष में था.’

वनडे को संतुलित बनाने की सलाह

उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजों को भी कुछ फायदा मिलना चाहिए लेकिन मुझे लगता है कि अभी खेल से वह तत्व गायब है. इसके साथ ही 30 गज के दायरे में में पांच क्षेत्ररक्षकों मौजूदगी के कारण स्पिन गेंदबाज अपनी लाइन में ज्यादा बदलाव करने का जोखिम नहीं ले सकते है. तेंदुलकर ने एकदिवसीय क्रिकेट को 25-25 ओवर की चार पारियों में विभाजित करने के पहले दिये गये सुझावों को याद करते हुए कहा कि इस तरह के बदलाव से दोनों टीमों को समान परिस्थितियों में समान अवसर मिलेंगे जो इस समय सिक्के (टॉस) के कारण एक पक्ष की ओर झुक जाता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version