वानखेड़े स्टेडियम में लगी सचिन तेंदुलकर की आदम कद प्रतिमा, वर्ल्ड कप के बीच मास्टर ब्लास्टर की धमाकेदार एंट्री

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर ने खुद अपनी प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान स्टेडियम में बड़ी संख्या में क्रिकेट फैन्स मौजूद थे. सचिन-सचिन की गूंज के बीच मास्टर ब्लास्टर की प्रतिमा से पर्दा हटाया गया.

By ArbindKumar Mishra | November 1, 2023 7:36 PM
feature

वर्ल्ड कप 2023 के रोमांच के बीच दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की धमाकेदार एंट्री हुई है. मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम 1 नवंबर को एक बार फिर से सचिन-सचिन के नारे से गूंज उठा. स्टेडियम में अब हमेशा सचिन मौजूद रहेंगे. दरअसल बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की आदम कद प्रतिमा का अनावरण किया गया.

सचिन ने खुद की अपनी प्रतिमा का अनावरण

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर ने खुद अपनी प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान स्टेडियम में बड़ी संख्या में क्रिकेट फैन्स मौजूद थे. सचिन-सचिन की गूंज के बीच मास्टर ब्लास्टर की प्रतिमा से पर्दा हटाया गया. इस दौरान दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, BCCI सचिव जय शाह, BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, NCP प्रमुख और पूर्व BCCI और ICC प्रमुख शरद पवार, MCA अध्यक्ष अमोल काले मौजूद रहे.

मंगलवार को प्रतिमा को दिया गया अंतिम रूप

इस साल की शुरुआत में यह पता चला था कि अप्रैल में 50 साल के हो चुके तेंदुलकर की प्रतिमा स्टेडियम के अंदर स्थापित की जाएगी और मंगलवार को यहां उसे अंतिम रूप दिया गया.

इस प्रतिमा में इस महान बल्लेबाज को शॉट खेलने की मुद्रा में दिखाया गया है और यह सचिन तेंदुलकर स्टैंड के करीब लगी है.

इस प्रतिमा को राज्य के अहमदनगर के चित्रकार-मूर्तिकार प्रमोद कांबले ने बनाया है.

नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की शृंखला के दौरान यहां भारत के लिए अपना अंतिम टेस्ट खेलने के लगभग 10 साल बाद तेंदुलकर के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में उनकी प्रतिमा स्थापित की गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version