रायपुर में सेमीफाइनल खेलने उतरेगी सचिन तेंदुलकर ब्रिगेड, इस टीम से हो सकता है मुकाबला

IML 2025: इंडिया मास्टर्स (India Masters) ने अपने पांच लीग मैचों में शानदार खेल दिखाते हुए आठ अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया. भारतीय टीम का सेमीफाइनल मुकाबला 13 मार्च, गुरुवार को रायपुर में होगा.

By Anant Narayan Shukla | March 12, 2025 1:04 PM
an image

IML 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) के उद्घाटन संस्करण के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली शीर्ष चार टीमों के नाम तय हो गए हैं. श्रीलंका मास्टर्स, इंडिया मास्टर्स, वेस्टइंडीज मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने लीग चरण में शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. अब सभी की नजरें खिताब पर कब्जा जमाने के लिए होने वाले सेमीफाइनल मुकाबलों पर टिकी हैं.

इंडिया मास्टर्स (India Masters) ने अपने पांच लीग मैचों में शानदार खेल दिखाते हुए आठ अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया. भारतीय टीम का सेमीफाइनल मुकाबला 13 मार्च, गुरुवार को रायपुर में होगा, जहां वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी. इंडिया मास्टर्स ने पूरे लीग चरण में संतुलित प्रदर्शन किया, जिससे टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ हुआ. International Masters League.

IML 2025: श्रीलंका मास्टर्स का शीर्ष स्थान पर कब्जा

श्रीलंका मास्टर्स ने भी लीग चरण में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने आठ अंकों के साथ अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया. उनका नेट रन रेट (NRR) भी बेहतरीन रहा, जिससे उन्हें अंक तालिका में शीर्ष स्थान मिला. श्रीलंका मास्टर्स का सेमीफाइनल मुकाबला 14 मार्च, शुक्रवार को रायपुर में होगा, जहां वे अंक तालिका में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम से खेलेंगे.

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड मास्टर्स के बीच मुकाबला अहम

अंक तालिका में तीसरे और चौथे स्थान पर कौन सी टीमें काबिज होंगी, इसका फैसला ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स के बीच होने वाले आखिरी लीग मैच के बाद होगा. यह मुकाबला आज 12 फरवरी को रायपुर में खेला जाएगा. इस मैच का नतीजा यह तय करेगा कि इंडिया मास्टर्स और श्रीलंका मास्टर्स के सेमीफाइनल में किन टीमों का सामना होगा.

इंडिया मास्टर्स ने सेमीफाइनल के लिए की शानदार तैयारी

इंडिया मास्टर्स ने शनिवार को रायपुर में वेस्टइंडीज मास्टर्स के खिलाफ सात रन की रोमांचक जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया. इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में स्टुअर्ट बिन्नी ने तीन विकेट झटके, जबकि इरफान पठान ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई. इस जीत के साथ इंडिया मास्टर्स ने अपने आत्मविश्वास को और मजबूत किया.

इस मुकाबले में क्रिकेट के दो महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और ब्रायन लारा (Brian Lara) के बीच प्रतिद्वंद्विता को एक बार फिर से देखने का मौका मिला. हालांकि भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर को इस मैच में आराम दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. लारा ने अपनी क्लासिक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, लेकिन भारतीय टीम के गेंदबाजों ने अंत में भारत को जीत दिलाई.

सेमीफाइनल के लिए टीमों की स्थिति स्पष्ट

अब तक के प्रदर्शन के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमों की स्थिति स्पष्ट हो चुकी है:

  1. श्रीलंका मास्टर्स (अंक तालिका में पहले स्थान पर) 1.400
  2. इंडिया मास्टर्स (अंक तालिका में दूसरे स्थान पर) 1.036
  3. वेस्टइंडीज मास्टर्स (अंक तालिका में तीसरे स्थान पर) 0.197
  4. ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स या इंग्लैंड मास्टर्स (अंतिम लीग मैच के नतीजे पर निर्भर) 

अब सेमीफाइनल में इन टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. श्रीलंका मास्टर्स और इंडिया मास्टर्स अपनी फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे, जबकि वेस्टइंडीज मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया/इंग्लैंड मास्टर्स के बीच खिताब तक पहुंचने के लिए जोरदार भिड़ंत देखने को मिलेगी. हालांकि इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बहुत कम हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की 1 हार उसे चौथे स्थान पर रख सकती है, जिससे उसका मुकाबला श्रीलंका मास्टर्स से हो सकता है. 

IML 2025- प्वाइंट्स टेबल

रैंकटीममैचजीतहारअंकनेट रन रेट (NRR)
1श्रीलंका मास्टर्स54181.400
2इंडिया मास्टर्स54181.036
3वेस्टइंडीज मास्टर्स53260.197
4ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स42242.631
5दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स5142-2.750
6इंग्लैंड मास्टर्स4040-2.335

200-250 बार करनी पड़ी उठक-बैठक, चैंपियंस ट्रॉफी में केएल राहुल हुए परेशान, खुद किया खुलासा क्या रही वजह

‘मिशन बदलापुर’ पर हैं रोहित शर्मा! रिकी पोंटिंग का बड़ा खुलासा, हिटमैन ने क्यों नहीं लिया संन्यास?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version