जब साक्षी के करीब आने से इनकार कर दिया धौनी का ये खास, वीडियो वायरल

Sakshi Dhoni Instagram video, ms dhoni latest video, ziva photo, Shetland pony breed horse टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी इन दिनों अपने गृह नगर रांची में अपने परिवार के साथ समय गुजार रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके एमएस धौनी बहुत जल्द आईपीएल 2021 के बाकी बचे मुकाबलों में नजर आने वाले हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2021 3:41 PM
an image

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी इन दिनों अपने गृह नगर रांची में अपने परिवार के साथ समय गुजार रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके एमएस धौनी बहुत जल्द आईपीएल 2021 के बाकी बचे मुकाबलों में नजर आने वाले हैं.

लेकिन इस समय धौनी की पत्नी साक्षी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने फॉर्म हाउस में धौनी के खास घोड़े को अपने पास बुलाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन घोड़ा साक्षी के पास आने से साफ इनकार कर दिया.

साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर उस वीडियो के कैप्शन में इस बात को लिखा भी. दरअसल धौनी के फॉर्म हाउस में कई नस्ल के डॉगी के साथ-साथ दो घोड़ों की भी इंट्री हुई है. एक तो चेतक और दूसरा शेटलैंड पोनी नस्ल का घोड़ा. जिसे धौनी ने स्कॉटलैंड से मंगाया है. इसी घोड़े का वीडियो साक्षी ने शेयर किया, जिसमें वो उसे अपनी पास बुलाने की पूरी कोशिश करती हैं, लेकिन उसने साक्षी के पास आने से इनकार कर दिया.

इधर साक्षी ने पोनी नस्ल के घोड़े का वीडियो पोस्ट किया, लेकिन सोशल मीडिया पर धौनी की विंटेज कार की चर्चा होने लगी.

दरअसल साक्षी ने दुनिया के सबसे छोटे नस्ल के घोड़े का वीडियो जब बना रहीं थीं उस समय वो धौनी के गैराज के बाहर घास खा रहा था. जिससे धौनी के विंटेज कारों की तसवीरें भी आ गयीं. अब धौनी के फैन्स घोड़े को छोड़ कारों की चर्चा करने लगे.

धौनी के पास दुनिया की महंगी से महंगी गाड़ियों मौजूद हैं. जिसमें 2.5 करोड़ की पोर्शे 911, 1.5 करोड़ की फरारी 599 जीटीओ, जैसी गाड़ियां मौजूद हैं. कुछ दिनों से धौनी का दिल घोड़ों पर भी आ गया है. अभी माही के फॉर्म हाउस में दो घोड़ों की इंट्री हो चुकी है. कुछ दिनों पहले धौनी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें धौनी अपने घोड़े चेतक को मालिश करते दिख रहे थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version