अब सलमान खान भी बन गए क्रिकेट टीम के मालिक, लीग में खरीदी नई दिल्ली की फ्रेंचाइजी

Salman Khan Owner of New Delhi Franchise in ISPL: सलमान की मौजूदगी और नई दिल्ली टीम की एंट्री ISPL के तेजी से बढ़ते प्रभाव और सांस्कृतिक महत्व को नया मुकाम दे रही है. ISPL को एक मजबूत कोर कमेटी का समर्थन प्राप्त है जिसमें भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, एशियन क्रिकेट काउंसिल के सदस्य और कैबिनेट मंत्री आशीष शेलार, मिनल अमोल काले, और सूरज समत शामिल हैं. इस लीग का मुख्य उद्देश्य देश के घरेलू स्तर की प्रतिभा को प्रोफेशनल क्रिकेट से जोड़ना है.

By Anant Narayan Shukla | June 25, 2025 3:36 PM
an image

Salman Khan Owner of New Delhi Franchise in ISPL: इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL), जो भारत की पहली टेनिस-बॉल आधारित T10 क्रिकेट लीग है. बॉलीवुड के तमाम सितारों के मालिकाना हक वाली इस लीग के टीमों में अब सलमान खान का नाम भी जुड़ गया है. लीग ने एक नई फ्रेंचाइजी न्यू दिल्ली की घोषणा की है. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को नई दिल्ली फ्रेंचाइजी का मालिक बनाया गया है. लीग के कमिश्नर और कोर कमेटी सदस्य सूरज समत ने बताया कि जल्द ही अहमदाबाद की एक और टीम की भी घोषणा की जाएगी.

सलमान की मौजूदगी और नई दिल्ली टीम की एंट्री ISPL के तेजी से बढ़ते प्रभाव और सांस्कृतिक महत्व को नया मुकाम दे रही है. ISPL को एक मजबूत कोर कमेटी का समर्थन प्राप्त है जिसमें भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, एशियन क्रिकेट काउंसिल के सदस्य और कैबिनेट मंत्री आशीष शेलार, मिनल अमोल काले, और सूरज समत शामिल हैं. इस लीग का मुख्य उद्देश्य देश के घरेलू स्तर की प्रतिभा को प्रोफेशनल क्रिकेट से जोड़ना है. ISPL एक ऊर्जावान मंच के रूप में उभर रही है जो भारत के स्ट्रीट क्रिकेट सितारों को पहचान और अवसर प्रदान कर रही है.

अमिताभ बच्चन समेत कई सितारे हैं टीम के मालिक

क्रिकेट और संगीत के अनोखे मेल के कारण ISPL ने सभी उम्र के दर्शकों को खूब आकर्षित किया. पिछले सीजन में इसके दर्शकों की संख्या में 47 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. 2.8 करोड़ व्यूअरशिप वाले हाई-ऑक्टेन मैचों और स्टेडियम के जोशीले माहौल ने इसे एक त्योहार जैसा अनुभव बना दिया. अब जब तीसरे सीजन में एक नई टीम जुड़ चुकी है और देशभर के 101 शहरों में ट्रायल्स चल रहे हैं. अब सलमान खान ISPL के उन सेलिब्रिटी टीम ओनर्स की सूची में शामिल हो गए हैं जिसमें पहले से ही अमिताभ बच्चन (माझी मुंबई), सैफ अली खान और करीना कपूर (टाइगर्स ऑफ कोलकाता), अक्षय कुमार (श्रीनगर के वीर), सूर्या (चेन्नई सिंगम्स), ऋतिक रोशन (बैंगलोर स्ट्राइकर्स) और राम चरण (फाल्कन राइज़र्स हैदराबाद) जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

सलमान ने कहा मुझे क्रिकेट से हमेशा से लगाव रहा

सलमान खान ने लीग की ओनरशिप लेने के बाद कहा, “क्रिकेट भारत की हर गली की धड़कन है, और जब ये ऊर्जा स्टेडियम तक पहुंचती है तो ISPL जैसे लीग का जन्म होता है. मुझे खेल से हमेशा लगाव रहा है और ISPL से जुड़कर खुशी हो रही है क्योंकि यह लीग न केवल घरेलू प्रतिभा को बढ़ावा देती है बल्कि उन्हें एक सशक्त मंच भी देती है. यह तो बस शुरुआत है, जैसे-जैसे सीज़न 3 आगे बढ़ेगा, फैन्स को टीम के बारे में और जानने का मौका मिलेगा और एक गहरा जुड़ाव बनेगा.”

गली क्रिकेट से प्रोफेशनल खिलाड़ी तक

यह ISPL का तीसरा सीजन होगा. आपको बता दें कि सीजन 2 का खिताब माझी मुंबई ने जीता था. फाइनल मैच में उसने अक्षय कुमार के श्रीनगर के वीर को हराया था. टूर्नामेंट ने कई उभरते सितारों को मंच दिया जिनमें अभिषेक दल्होर, सागर अली, रजत मुंधे, केतन म्हात्रे, जगन्नाथ सरकार और फर्दीन काजी शामिल हैं. इनमें से अभिषेक दल्होर के दो सीजन में शानदार प्रदर्शन ने उन्हें आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का नेट बॉलर बना दिया जो ISPL के मुख्य उद्देश्य को दर्शाता है कि गली क्रिकेटर कैसे प्रोफेशनल खिलाड़ी बन सकते हैं.

अगर जीतना है तो इस खिलाड़ी को इंडियन प्लेइंग XI से बाहर करो, पनेसर-मांजरेकर की एक ही सलाह; कुलदीप को लाओ

मैग्नस कार्लसन को 9 साल के इंडियन ने ड्रॉ पर किया मजबूर, गुकेश से हार के बाद नॉर्वेजियन चैंप को एक और झटका

कैच तो छोड़े ही डांसर भी बन गए यशस्वी, हीरो से विलेन हुए जायसवाल पर बरस पड़ा सोशल मीडिया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version