धोनी के चहेते ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शेयर की बेहद रोमांटिक तस्वीरें, लोगों ने लुटाया जमकर प्यार

इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम करन को भारत में भी अपनी एक अलग ही पहचान बना चुके हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2022 10:20 AM
feature

इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) को भारत में भी अपनी एक अलग ही पहचान बना चुके हैं. इंडियन प्रीमीयर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट फैन्स के भी चहेते बन गए हैं. आइपीएल और उससे पहले भारत के लिए हुए सीरीज में उनका प्रदर्शन कमाल का था.

सैम करन ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता है. चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस उन्हें बड़ा मैच विनर मानते हैं. जिस तरह से करन ने कुछ मुकाबलों में क्रीज पर जाते ही बड़े छक्के जड़े हैं वो उनके टैलेंट को दर्शाता है. वैसे सैम करन क्रिकेट के साथ-साथ अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं.

वहीं नये साल के शुरुआत में सैम करन ने अपनी अपनी गर्लफ्रेंड इसाबेला के साथ कुछ बेहद रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में ये कपल काफी प्यारा दिख रहा है. जब करन क्रिकेट नहीं खेल रहे होते तो वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ समय बिताते हैं और उनके साथ ट्रैवल करते हैं और ऐसे ही सफर के कई फोटो उन्होंने पोस्ट किए हैं.

बता दें कि सैम की गर्लफ्रेंड का पूरा नाम इसाबेला साइमंड्स विलमोट, वह आईपीएल के दौरान सैम के साथ भारत भी आ चुकी हैं. तब सैम पंजाब किंग्स (तब किंग्स XI पंजाब) की टीम का हिस्सा थे.

सैम करन (Sam Curran) और इसाबेल को घूमने का काफी शौक है और यह दोनों लगातार घूमते रहते हैं. इन दोनों के इंस्टाग्राम पर इनके घूमने का काफी तस्वीरें देखने को मिलती है. इसाबेला का जन्म 13 मई 1998 को लंदन में हुआ था. अपनी खूबसूरती को लेकर भी इसाबेला इंग्लैंड में सुर्खियों में रहती हैं.

सैम करन और इसाबेला अकसर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते है. सैम फिलहाल टीम से बाहर हैं वह ऑस्ट्रेलिया में चल रहे एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version