RCB की मेंटोर बनीं सानिया मिर्जा
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आगामी महिला प्रीमियर लीग के लिए भारतीय दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को मेंटोर नियुक्त किया है. सानिया मिर्जा अब आरसीबी फ्रेंचाइजी का हिस्सा होंगी. आरसीबी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिये सानिया मिर्जा को मेंटर नियुक्त करने की घोषणा की है. बता दें कि सानिया मिर्जा ने अपने करियर में 6 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते. उन्होंने अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में हिस्सा लिया था. हालांकि, इस टूर्नामेंट में सानिया और रोहन बोपन्ना की जोड़ी मिश्रित युगत स्पर्धा में रनर्स-अप रहीं थी. बहरहाल, सानिया मिर्जा टेनिस से अपने संन्यास की घोषणा कर चुकी हैं. वह दुबई में अपना आखिरी टूर्नामेंट खेलेंगी.
RCB की टीम में स्मृति मंधाना
गौरतलब है कि महिला आईपीएल की सबसे पहली बोली भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना पर लगी. मंधाना के लिए आरसीबी और मुंबई इंडियंस की टीम ने जमकर बोलियां लगाईं. लेकिन अंत में आरसीबी ने मंधाना पर 3.4 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया.
Also Read: Chetan Sharma Sting: चेतन शर्मा के खुलासों के बाद एक्शन के मूड में है BCCI, हो सकती है छुट्टी
आरसीबी की पूरी टीम
स्मृति मंधाना, एलिस पेरी, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, एरिन बर्न्स, सोफी डिवाइन, दिशा कासत, इंद्राणी रॉय, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, आशा शोभना, हीथर नाइट, डेन वैन नीकेर्क, प्रीति बोस, पूनम खेमनार, कोमल जंजाद, मेगन शुट्ट और सहाना पवार.