शोएब मलिक संग फिर नजर आई सानिया मिर्जा, ताजा तस्वीर सोशल मीडिया पर मचा रही तहलका!

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में शोएब मलिक और सानिया मिर्जा साथ नजर आ रहे हैं. दरअसल, दोनों के बेटे इजहान का बर्थडे था. इस मौके पर शोएब मलिक और सानिया मिर्जा साथ दिखे.

By Vaibhaw Vikram | November 1, 2023 3:05 PM
an image

पिछले कुछ सालों से पाकिस्तन टीम के स्टार बल्लेबाज शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के बीच तलाक की खबरें लगातार सुर्खियों में रही है. खासकर, कई दफा सोशल मीडिया पर दावा भी किया गया कि दोनों कपल के बीच तलाक हो गया है. जिसके बाद एक ताजा तस्वीर ने इस मामले को बिल्कुल ही बदल कर रख दिया. बता दें, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में शोएब मलिक और सानिया मिर्जा साथ नजर आ रहे हैं. दरअसल, दोनों के बेटे इजहान का बर्थडे था. इस मौके पर शोएब मलिक और सानिया मिर्जा साथ दिखे.

सोशल मीडिया पर शोएब मलिक ने अपलोड की तस्वीर

शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर अपलोड की, जिसमें दोनों कपल और उनका बेटा इजहान साथ में नजर आ रहा है. बता दें, शोएब मलिक के इंस्टाग्राम में कुल 2.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं. जिसमें से शोएब मलिक केवल 279 लोगों को फॉलो करते हैं. इनके द्वारा अपलोड किए गए इस तस्वीर पर 145k लाइक आए और ये तस्वीर तेजी से वायरल हो गया.


13 साल से साथ हैं शोएब मलिक और सानिया मिर्जा

इस तस्वीर में शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के अलावा बेटे इजहान नजर आ रहे हैं. इसके अलावा सानिया मिर्जा के पिता इमरान मिर्जा और बहन अनम मिर्जा भी नजर इस तस्वीर में नजर आ रही है. वहीं, शोएब मलिक ने इंस्टाग्राम के पोस्ट के कैप्शन में लिखा हैप्पी बर्थडे बेटा… बाबा लव यू. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौरतलब है कि शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की शादी साल 2010 में हुई थी. दोनों कपल तकरीबन पिछले 13 सालों से साथ हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version