मांजरेकर ने ‘मैच सेंटर लाइव’ में कहा, “अब तक मैच में चार शतक लग चुके हैं, तीन भारत की ओर से और एक इंग्लैंड की ओर से, लेकिन अगर कोई गेंदबाज वाकई खास लगा है, तो वो सिर्फ बुमराह हैं.” उन्होंने आगे कहा, “हर बार जब वह गेंदबाजी के लिए आए, ऐसा लगा कि विकेट मिलने ही वाला है. मुझे एक ही गेंदबाज याद आता है, जिसका ऐसा असर होता था वो थे रिचर्ड हैडली. वह न्यूजीलैंड के एक अपेक्षाकृत कमजोर आक्रमण का हिस्सा थे, लेकिन जब भी वह आते, लगता था विकेट तुरंत गिर सकता है.”
मांजरेकर ने कहा, “इन दोनों में जो समानता है, वो है उनकी गेंदबाजी पर महारत. जब मैंने हैडली को करीब से देखा, तो लगा कि वह अपने काम के सच्चे उस्ताद हैं और वही एहसास बुमराह को देखकर भी आता है.” बुमराह को एक विकेट और मिल सकता था, लेकिन अंतिम ओवर में उन्होंने तीन नो बॉल फेंकी, जिसकी वजह से इंग्लैंड को राहत मिली.
हेडिंग्ले मैच का अब तक का हाल
वहीं मैच की बात करें, तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. भारत की पारी में तीन बल्लेबाजों ने शानदार शतक लगाए यशस्वी जायसवाल ने 101 रन (159 गेंदों में, 16 चौके), कप्तान शुभमन गिल ने 147 रन (227 गेंदों में, 19 चौके और 1 छक्का) और ऋषभ पंत ने 134 रन (178 गेंदों में, 12 चौके और 6 छक्के) बनाए. भारत एक समय 430/4 के स्कोर पर था, लेकिन इसके बाद पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 471 पर सिमट गई. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स और जोश टंग ने 4-4 विकेट लिए. स्टोक्स ने 4/66 और टंग ने 4/86 का आंकड़ा हासिल किया.
2026 टी20 विश्व कप के लिए इस टीम ने किया क्वालिफाई, लगातार पांचवीं जीत दर्ज कर मचाया तहलका
विराट-रोहित के लिये आसान नहीं होगा, सौरव गांगुली ने 2027 विश्व कप के लिए दिग्गजों पर दी अपनी राय
‘इसमें कुछ गलत नहीं, मैं होता तो सीधे…’ ऋषभ पंत को मिला पूर्व क्रिकेटरों का साथ, सबने जमकर सराहा