ICC में पहुंचा एक और भारतीय, CEO के पद पर संजोग गुप्ता की हुई नियुक्ति, जानें कौन हैं ये मीडिया दिग्गज

Sanjog Gupta appointed as new ICC CEO: जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष बनने के बाद भारत का प्रभाव वैश्विक क्रिकेट में और बढ़ा है. आईसीसी ने संजोग गुप्ता को नया CEO नियुक्त किया है. मीडिया और खेल जगत में अनुभवी संजोग गुप्ता, आईसीसी के सातवें मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे.

By Anant Narayan Shukla | July 7, 2025 1:33 PM
an image

Sanjog Gupta appointed as new ICC CEO: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) में भारत का दबदबा अब साफ दिख रहा है. जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष बनने के बाद सोमवार को संजोग गुप्ता को इस संस्था में नई जिम्मेदारी मिली है. आईसीसी ने संजोग गुप्ता को अपना नया चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त करने की घोषणा की है. मीडिया, मनोरंजन और खेलों की वैश्विक दुनिया में एक सम्मानित नाम माने जाने वाले संजोग 7 जुलाई 2025 से अपना कार्यभार संभालेंगे. उन्होंने ज्योफ एलार्डी की जगह ली है. वे आईसीसी के सातवें सीईओ बनेंगे.

कौन हैं संजोग गुप्ता? 

वर्तमान में संजोग गुप्ता जियोस्टार में स्पोर्ट्स और लाइव एक्सपीरियंस के सीईओ हैं और उन्हें दो दशकों से अधिक का अनुभव है. संजोग को भारत में माडर्न खेल व्यवस्था को स्थापित करने में एक अहम किरदार माना जाता है. वे एक दूरदर्शी नेता हैं, जिन्होंने कंज्यूमर बेस्ड सफल फ्रेंचाइजीज का निर्माण किया है. (Who is Sanjog Gupta?)

संजोग गुप्ता की प्रोफेनल जर्नी

संजोग गुप्ता ने अपने करियर की शुरुआत पत्रकारिता से की थी और 2010 में स्टार इंडिया (अब JioStar) से जुड़े. उन्होंने कंटेंट, प्रोग्रामिंग और स्ट्रैटजी के क्षेत्र में कई प्रमुख भूमिकाएं निभाईं. 2020 में वे डिज्नी और स्टार इंडिया के हेड ऑफ स्पोर्ट्स बने. उनके नेतृत्व में कंपनी ने डिजिटल-फर्स्ट, मल्टी-लैंग्वेज और महिला केंद्रित स्पोर्ट्स कवरेज जैसे इनोवेटिव मॉडल अपनाए. 2024 में वायकाम18 और डिज्नी स्टार के विलय के बाद वे जियोस्टार स्पोर्ट्स के CEO बने. उनकी पहचान एक ऐसे लीडर के रूप में है जो व्यावसायिक समझ और क्रिएटिव विज़न को एक साथ लेकर चलते हैं. अब आईसीसी की कमान संभालने जा रहे संजोग गुप्ता से पूरी क्रिकेट दुनिया को बड़ी उम्मीदें हैं.

आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने क्या कहा? 

आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि संजोग गुप्ता को आईसीसी का नया CEO नियुक्त किया गया है. खेल की रणनीति और व्यवसायीकरण में उनका अनुभव हमारे लिए बेहद उपयोगी होगा.” उन्होंने आगे कहा, “संजोग की खेल और मीडिया-एंटरटेनमेंट क्षेत्र की गहरी समझ, तकनीक में रुचि और क्रिकेट फैंस की मानसिकता को समझने की क्षमता हमें आने वाले वर्षों में खेल को वैश्विक स्तर पर विस्तार देने में मदद करेगी. हमारा लक्ष्य पारंपरिक सीमाओं से आगे बढ़कर क्रिकेट को ओलंपिक जैसे वैश्विक मंच पर स्थायी रूप से स्थापित करना है.”

कैसे हुआ चयन? 

आईसीसी ने मार्च 2025 में CEO पद के लिए वैश्विक स्तर पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी. इस दौरान 25 देशों से 2,500 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए. आईसीसी की HR और रिम्यूनरेशन कमेटी ने पहले 12 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया और फिर उनका प्रोफाइल नामांकन समिति को भेजा, जिसमें आईसीसी डिप्टी चेयर इमरान ख्वाजा, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) चेयर रिचर्ड थॉम्पसन, श्रीलंका क्रिकेट (SLC) अध्यक्ष शम्मी सिल्वा और BCCI सचिव देवजीत सैकिया शामिल थे. नामांकन समिति ने सर्वसम्मति से संजोग गुप्ता के नाम की सिफारिश की, जिसे आईसीसी चेयरमैन जय शाह और फिर पूरी आईसीसी बोर्ड ने अनुमोदित किया.

संजोग गुप्ता का बयान 

आईसीसी के CEO-डिजिग्नेट संजोग गुप्ता ने कहा, “यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे इस ऐतिहासिक मोड़ पर क्रिकेट की सेवा का अवसर मिला है, जब यह खेल अभूतपूर्व विस्तार की ओर अग्रसर है और दुनिया भर में लगभग 2 अरब फैंस का समर्थन प्राप्त कर रहा है.” उन्होंने कहा, “क्रिकेट के विकास, वैश्विक विस्तार, महिला क्रिकेट के बढ़ते प्रभाव और तकनीकी नवाचारों को अपनाने जैसे कारक इस खेल के वैश्विक आंदोलन को और मजबूत करेंगे.” 

बारिश से भी नहीं रुकी रांची, धोनी के बर्थडे पर फैन क्लब के बच्चों ने काटा केक, देखें वीडियो

‘मेरा फेवरेट पत्रकार कहां है’, एजबेस्टन में इतिहास रचने के बाद कैप्टन गिल ने लिए मजे, ताना मारने वाले अंग्रेज को…

‘वो दो मौके हमसे छूट गए’, बेन स्टोक्स ने बताया इंग्लैंड के लिए कहां से फिसला मैच, शुभमन गिल पर कही ये बात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version