इंग्लैंड के खिलाफ T20 में लगी थी चोट
सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में दाएं हाथ की अंगुली में चोट लगी थी. जिसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी. हालांकि, उन्होंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में अपनी रिकवरी पूरी कर ली है. हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के प्रैक्टिस कैंप में भी शामिल हुए हैं. लेकिन टीम मैनेजमेंट उनकी फिटनेस को लेकर अभी भी सतर्क है और विकेटकीपिंग के लिए फाइनल क्लीयरेंस का इंतजार किया जा रहा है.
रियान पराग के पास अपनी काबिलियत साबित करने का सही मौका
अगर संजू सैमसन शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाते हैं, तो राजस्थान रॉयल्स को एक नए कप्तान की जरूरत होगी. ऐसे में टीम के युवा ऑलराउंडर रियान पराग को यह जिम्मेदारी मिल सकती है.पराग ने हाल ही में असम के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने हाल ही में एक इंट्रा-स्क्वाड मैच में 144 रन की तूफानी पारी खेली, जिससे उनका आत्मविश्वास ऊंचा है. टीम मैनेजमेंट उन्हें भावी कप्तान के रूप में देख सकता है.
इसे भी पढ़ें: अब IPL में बल्लेबाजों की खैर नहीं, नियम में हो गया बदलाव तो…
टीम मैनेजमेंट का फैसले का इंतजार
हालांकि, राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक आधिकारिक तौर पर यह घोषणा नहीं की है कि संजू सैमसन शुरुआती मुकाबलों में नहीं खेलेंगे या रियान पराग कप्तान बनेंगे. अगले कुछ दिनों में सैमसन की फिटनेस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. जिसके बाद कप्तानी को लेकर भी तस्वीर साफ हो जाएगी.
आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत 23 मार्च 2025 को होगी. देखना होगा कि संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में टीम किस तरह का संतुलन बनाए रखती है और अगर रियान पराग को कप्तानी मिलती है, तो वे इस मौके को कैसे भुनाते हैं.