Shubman Gill को नहीं बल्कि इस शख्स को डेट कर रही हैं सारा, कॉफी डेट से लेकर स्टेडियम तक में आ चुके हैं नजर

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर अपनी लव स्टोरी को लेकर काफी दिनों से चर्चा का विषय बने हुए हैं. हालांकि यहां एक नई बात सामने आ रही है. शुभमन गिल के एक फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है, वीडियो में सारा, शुभमन गिल के दोस्त खुशप्रीत सिंह के साथ नजर आ रही है.

By Vaibhaw Vikram | November 26, 2023 12:31 PM
an image

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर अपनी लव स्टोरी को लेकर काफी दिनों से चर्चा का विषय बने हुए हैं.

शुभमन गिल साल 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. साल 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप में भी शुभमन ने शानदार प्रदर्शन किया है. मैच के दौरान कई बार शुभमन के पीछे बैठे फैंस शुभमन गिल को देखकर सारा का नाम लेना शुरू कर देते हैं. तथा कथित तौर पर ये दोनों कपल हैं.

हालांकि यहां एक नई बात सामने आ रही है. शुभमन गिल के एक फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

अपलोड वीडियो में सारा तेंदुलकर, शुभमन  गिल के दोस्त खुशप्रीत सिंह के साथ नजर आ रही है. सूत्र के अनुसार सारा खुशप्रीत सिंह को डेट कर रही है. अपलोड वीडियो को देखकर शुभमन गिल के सारे फैंस आश्चर्यचकित हो गए हैं.

बॉलीवुड शादी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, सारा तेंदुलकर का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिससे नई अटकलें लगाई जा रही हैं क्योंकि इसमें खुशप्रीत सिंह भी हैं.

शुभमन गिल के एक फैन पेज ने वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘और किसको लगा कि सारा और खुशप्रीत सिंह डेटिंग कर रहे हैं.’

जिस बात ने सबका ध्यान खींचा वह यह कि शुभमन गिल को यह रील पसंद आई और सबके पसंदीदा ओरहान अवत्रमणि उर्फ ओरी को भी. वीडियो से ज्यादा नेटिजन्स वीडियो पर शुभमन गिल की प्रतिक्रिया को लेकर हैरान हैं.

हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक, बाद में उन्होंने अपना लाइक हटा दिया. खुशप्रीत सिंह और सारा तेंदुलकर को कुछ मौकों पर एक साथ देखा गया है. विश्व कप के दौरान भी वे स्टेडियम में एक साथ मौजूद थे.

शुभमन गिल और खुशप्रीत सिंह काफी अच्छे दोस्त बताए जाते हैं. शुभमन के जन्मदिन पर खुशप्रीत की उनके लिए एक पोस्ट अपलोड की थी. जो पोस्ट ने काफी सुर्खियों  बटोरी थी. क्योंकि इसमें उन्होंने मजाकिया अंदाज में ‘सारा’ का जिक्र किया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version