शार्दुल का IPL करियर
शार्दुल ठाकुर ने साल 2015 में इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू किया था. उन्होंने अभी तक कुल 97 IPL मैच खेला है, जिसमें 29.22 की औसत से कुल 100 विकेट चटकाए हैं. IPL करियरम में अभी तक उन्होंने 6 फ्रेंचाइज के साथ मुकाबले खेले हैं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), दिल्ली कैपिटल्स (DC), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), पंजाब किंग्स (PBKS) और अब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम शामिल है. IPL 2021 शार्दुल के लिए खास सीजन रहा है. इस साल उन्होंने CSK के लिए खेलते हुए 21 विकेट चटकाए और टीम को खिताब जिताने में मदद की.
यह भी पढ़ें- किस्मत पलटी! इंग्लैंड जा रहे थे लॉर्ड, फिर एक फोन आया और; एलएसजी से कैसे जुड़े शार्दुल ठाकुर खुद बताया
यह भी पढ़ें- लंबे हिट्स कैसे लगाते हैं निकोलस पूरन! खुद बताया ‘मैं छक्के मारने…’ जीत से गदगद पंत भी बोले- हमें उसे बस…
मैच के बाद की प्रतिक्रिया
शार्दुल ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिलने के बाद बताया कि पिछले साल IPL नीलामी में नहीं चुने जाने के कारण वह काउंटी क्रिकेट खेलने की योजना बना रहे थे. उन्होंने कहा कि रणजी ट्रॉफी के दौरान जहीर खान (टीम मेंटर) ने मुझे फोन किया और बताया कि मुझे रिप्लेसमेंट के रूप में बुलाया जा सकता है, इसलिए खुद को तैयार रखो. मैंने हमेशा अपने स्किल पर भरोसा किया है. नई गेंद से स्विंग मिलने पर विकेट लेने का मौका रहता है और मैंने इसका फायदा उठाया.
IPL 2025 पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे
IPL के 18वें सीजन में शार्दुल ठाकुर टॉप पर हैं. 2 मुकाबलों उन्होंने में उन्होंने कुल 6 विकेट चटकाए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के गेंदबाज नूर अहमद हैं, उन्होंने अभी तक 1 ही मुकाबला खेला है, जिसमें वह 4 विकेट निकालने में कामयाब हुए हैं.
यह भी पढ़ें- ‘हमारे पास 8 बल्लेबाज थे, लेकिन…’ पैट कमिंस ने बताया कैसे फिसला मैच? क्या रही एसआरएच की हार की वजह