Watch: हल्दी सेरेमनी में जमकर नाचे शार्दुल ठाकुर, जल्द मिताली के साथ लेंगे सात फेरे, देखें वीडियो

Shardul Thakur Wedding: भारतीय टीम के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर 27 फरवरी को महाराष्ट्र के कर्जत में प्रेमिका मिताली पारुलकर से शादी करेंगे. इससे पहले शनिवार को हुई हल्दी सेरमनी की कुछ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें शार्दुल जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं.

By Sanjeet Kumar | February 26, 2023 10:50 AM
feature

Shardul Thakur Wedding: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शार्दुल 27 फरवरी को महाराष्ट्र के कर्जत में अपनी दोस्त मिताली पारुलकर के साथ सात फेरे लेंगे. वहीं, शादी के पहले शनिवार को दोनों की हल्दी सेरेमनी हुई. हल्दी की कुछ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें शार्दुल डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें शार्दुल ठाकुर सैराट फिल्म के ‘झिंगाट’ गाने पर जमकर नाच रहे हैं. इस दौरान ठाकुर हल्दी लगाए हुए काफी जच रहे हैं. वीडियो में वह परिवार और दोस्तों के साथ डांस करते नजर आए. बता दें कि, मिताली ने ही कुछ महीने पहले एक इंटरव्यू में अपनी और शार्दुल की शादी की तारीख का खुलासा किया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर मराठी रीति-रिवाजों में शादी करेंगे. मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने में व्यस्त शार्दुल की जगह उनकी होने वाली पत्नी मिताली ने शादी का पूरा अरेंजमेंट किया है. बताया जा रहा है कि शादी में दोनों ही मराठी ट्रेडिशनल आउटफिट पहने नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, शार्दुल और मिताली गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले थे. लेकिन, शार्दुल के मैच और क्रिकेट में व्यस्तता के चलते अब वे महाराष्ट्र में ही शादी करेंगे. शादी के बाद मुंबई में ही क्रिकेटर्स और दोस्तों के लिए रिसेप्शन रखा जाएगा.

मिताली पारुलकर बिजनेसवुमन हैं. उन्होंने ‘द बेक्स’ कंपनी की स्थापना की है, जो मुंबई और ठाणे में हैं. उनकी कंपनी बेकरी आइटम्स की बिक्री करती है. साल 2020 में उन्होंने ‘ऑल द जैज- लग्जरी बेकर्स’ कंपनी भी खोली थी. इस पर भी बेकरी आइटम्स की बिक्री ही होती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version