‘कारगिल में भी…’, शाहिद अफरीदी के बयान पर शिखर धवन का करारा जवाब, इंडियन आर्मी पर किया था भद्दा कमेंट

Shikhar Dhawan Slams Shahid Afridi Comment: पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद और गहरा गया है. 26 मासूम भारतीयों की हत्या के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारतीय सेना पर बेहूदा कमेंट किया था, इस पर अब शिखर धवन ने करारा जवाब दिया है.

By Anant Narayan Shukla | April 29, 2025 2:27 PM
an image

Shikhar Dhawan Slams Shahid Afridi Comment: पहलगाम हमले के बाद जहां भारत में जनता का आक्रोश चरम पर है वहीं पाकिस्तान की ओर से शर्मनाक बयान आने जारी हैं. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारत से सबूत मांगने के बाद अब भारतीय सेना पर ही अक्षम होने का तंज कसा था, इसके बाद उन्होंने भारतीय सरकार पर ही अपने लोगों की जान लेने का आरोप लगा दिया था. उनके बयान की खूब आलोचना हुई. लेकिन सबसे करारा जवाब शिखर धवन की तरफ से आया. शिखर धवन ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए शाहिद अफरीदी को कहा कि वह और कितना गिरेंगे.  

सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए धवन ने कहा “कारगिल में भी हराया था, ऐसे ही इतना गिरे हुए हो और कितना गिरोगे, बेवजह कमेंट्स पास करने से अच्छा है अपने देश की तरक्की में दिमाग लगाओ.” इसके बाद उन्होंने इस पोस्ट पर शाहिद अफरीदी को टैग भी किया. आगे लिखते हुए धवन ने कहा “हमें हमारी भारतीय सेना पर बहुत गर्व है. भारत माता की जय! जय हिन्द!” भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले ही पहलगाम हमले के संदर्भ में शोक जताया हैं, सभी इस हमले के बाद काफी मायूस थे. 

अफरीदी ने की थी सबूत की मांग

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने पहलगाम हमले के बाद भारत के खिलाफ कई इल्जाम लगाए थे. पाकिस्तानी चैनल समा TV पर अफरीदी ने कहा था अगर वहां पटाखा भी फट जाता है, तो पाकिस्तान पर इल्जाम लगा देते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं अफरीदी ने भारतीय सेना पर निकम्मे होने का इल्जाम भी लगाया. इसके बाद एक प्रेस कांफ्रेंस में आगे बोलते हुए कहा “तुम लोगों की 8 लाख की फौज है कश्मीर में और यह हो गया. इसका मतलब नालायक हो, निकम्मे हो ने तुम लोग कि सिक्युरिटी दे नहीं सके लोगों को.” उन्होंने भारतीय खिलाड़िओं पर भी लगाया था इल्जाम “दो खिलाड़ी जो भारत से इतनी क्रिकेट खेले हुए हैं, एम्बेसडर रह चुके हैं, टॉप खिलाड़ी रह चुके हैं उनकी तरफ से डायरेक्ट पाकिस्तान को बायकॉट करने की डिमांड आ रही है. क्रिकेट नहीं खेलते, लेकिन कबड्डी खेलने आ जाती है. अगर बंद करना है, तो पूरी तरह बंद करो.” 

पहलगाम हमले की घटना के बाद हुई कार्रवाई

22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले मे 26 लोगों की मौत हो गई. पहलगाम में छुट्टियों का आनंद ले रहे पर्यटकों पर गोलियां बरसाकर आतंकियों ने हत्या की. इसके जवाब में भारतीय सरकार ने कई कदम उठाए है. सिंधु नदी समझौते को अस्थाई रूप रद्द कर दिया गया है, साथ ही अटारी बॉर्डर को भी बंद कर दिया गया है. इसके अलावा सरकार ने सभी पाकिस्तानी वीजा रद्द कर दिए हैं. वहीं पाकिस्तान की ओर से भी बॉर्डर बंद कर भारत के लिए एयर स्पेस बंद करने की घोषणा की गई है. 

प्रभात खबर के साथ इंटर्नशिप कर रहीं ऋषिका पोद्दार के इनपुट के साथ.

‘इंडियन क्रिकेट अब पहले जैसा नहीं रहेगा’, वैभव सूर्यवंशी के शतक पर अजय जडेजा का बड़ा बयान, MS Dhoni से भी जोड़ी बात

‘पूरा इलाका, पूरा बिहार…’ वैभव सूर्यवंशी के शतक पर पिता गदगद, बेटे के शानदार IPL आगाज के लिए 5 दिग्गजों को दिया क्रेडिट

वैभव सूर्यवंशी की तारीफ या औपचारिकता, गिल ने ऐसा क्या कहा जिस पर टेढ़ी हो रहीं नजरें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version