ऑस्ट्रेलिया के लिए 66 टेस्ट खेल चुके हैडिन का मानना है कि फील्डिंग में सुधार के लिए सिर्फ तकनीकी अभ्यास ही नहीं, बल्कि मानसिकता में बदलाव जरूरी है. उन्होंने कहा हर दौर में हर महान टीम फील्डिंग में भी शानदार रही है. शुभमन गिल को भी इस टीम में इसकी शुरूआत करनी चाहिये. इसके लिये रवैये में बदलाव की जरूरत है. आप अच्छी फील्डिंग करना चाहते हैं और हर समय प्रतिस्पर्धी रहना चाहते हैं, यह रवैये की बात है.’’ शुभमन गिल को भी बतौर भारतीय कप्तान इस दिशा में पहल करनी चाहिए.
पहले टेस्ट में भारत की गलतियां, इन 5 कारणों से डूबी टीम इंडिया की नैया और मिली हार
आईपीएल में भी निराशाजनक रहा कैचिंग स्तर
हैडिन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के कैचिंग स्तर को भी निराशाजनक बताया. उन्होंने कहा कि भले ही भारत के पास बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज हैं, लेकिन खराब कैचिंग टीम की मेहनत पर पानी फेर सकती है. उनका मानना है कि भारतीय टीम को अब फील्डिंग को प्राथमिकता देनी होगी और इसे मैच जिताने वाला विभाग समझना होगा. हैडिन ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में भी कैचिंग का स्तर बहुत खराब था. उन्होंने कहा, ‘‘इस साल आईपीएल में कैचिंग बहुत ही लचर रही. हमने प्रतिभाशाली गेंदबाजों और बल्लेबाजों की बात की लेकिन असल समस्या कैचिंग की थी.’’
टीम इंडिया में टैलेंट की कमी नहीं
अंत में, हैडिन ने इस बात पर जोर दिया कि टीम इंडिया के पास टैलेंट की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो सिर्फ फील्डिंग में ‘सर्वश्रेष्ठ बनने के इरादे’ की. अगर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी करनी है, तो उन्हें फील्डिंग में लापरवाही छोड़कर सटीकता को अपनाना ही होगा. उन्होंने कहा, ‘‘मैं इतना जरूर कहूंगा कि सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग टीम बनने का तरीका तलाशना होगा क्योंकि प्रतिभा की कमी नहीं है.’’
गिल को बदलना होगा 123 साल का इतिहास
भारत और इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच में 2 जुलाई से भिड़ेंगे. यह टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबैस्टन में खेला जाएगा. इस मैदान पर भारत ने अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं और हर बार उसे हार का सामना करना पड़ा है. पिछली बार 2022 में जब दोनों टीमें भिड़ी थीं, तब इंग्लैंड ने चेज करते हुए अपने इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी, ऐसे में शुभमन गिल के ऊपर 123 साल के टेस्ट क्रिकेट का इतिहास बदलने का भी मौका होगा. भारतीय टीम ने पिछले मैच में पांच शतक लगाए थे, लेकिन निचले क्रम का प्रदर्शन लचर रहा था, जबकि गेंदबाजी भी अच्छी नहीं रही थी. इसलिए भारत को अगर जीत दर्ज करनी है, तो उसे सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
सचिन ने की शेफाली वर्मा की टीम में वापसी में मदद, लंबे समय बाद कमबैक पर खुद बताया दिग्गज का रोल
‘सभी को एक स्पष्ट संदेश’, टेस्ट हार के बाद बांग्लादेशी कप्तान ने दिया इस्तीफा, इसे बताया कारण
इस गेंदबाज ने ढाया कहर, ताश के पत्तों की तरह बिखरा बांग्लादेश, इस बल्लेबाज ने श्रीलंका को जिताई सीरीज