इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन बैजबॉल अंदाज के विपरीत मेजबान टीम ने बेहद धीमी और रक्षात्मक शुरुआत की. एजबेस्टन में करारी हार के बाद इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में सेंसिबल क्रिकेट की राह अपनाई. मेजबानों ने अपने आक्रामक अंदाज से हटकर धीमी बल्लेबाजी की और पहले सेशन में चार रन प्रति ओवर से भी कम की गति से रन बनाए. इंग्लैंड ने 2022 के बाद अपने 100 रन पूरे करने के लिए 35 ओवर से ज्यादा का समय लिया. इस दौरान बेन डकेट और जैक क्रॉली को नितीश कुमार रेड्डी ने आउट किया. जो रूट जब सेट हो गए तो मोहम्मद सिराज ने स्लेजिंग का सहारा लिया और रूट से कहा, “मैं बैजबॉल देखना चाहता हूं.”
भारतीय स्लेजिंग के बावजूद जब रूट उसी बल्लेबाजी पर अड़े रहे, तो शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला. शुभमन गिल को भी स्टंप माइक पर इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी को बोरिंग कहते हुए सुना गया. यह जवाब भारत को दूसरे टेस्ट में ‘बोरिंग’ कहे जाने पर था, जब टीम इंडिया ने लंबी बल्लेबाजी की थी. इस बार गिल अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तंज कसा और कहा, “अब और एंटरटेनिंग क्रिकेट नहीं लैड्स. वेलकम टू बोरिंग टेस्ट क्रिकेट.’
मैच का ऐसा रहा हाल
यह सिर्फ दूसरी बार था जब ब्रेंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स के कोच-कप्तान कार्यकाल में इंग्लैंड ने पहले 40 ओवरों में तीन रन प्रति ओवर से कम की दर से रन बनाए. कुल मिलाकर, मैकुलम-स्टोक्स की जोड़ी में इंग्लैंड का रनरेट 4.6 का रहा है. इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पारी बहुत धीमी चली. हालांकि इस स्लेजिंग का उनके बल्लेबाजों पर कोई असर नहीं पड़ा. रूट ने अपना खूंटा गाड़े रखा और 191 गेंद पर 51 की स्ट्राइक रेट से 99 रन बनाए.
दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए हैं. रूट 99* और बेन स्टोक्स 39* रन बनाकर नाबाद हैं. पहले दिन भारत ने बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप और हैरी ब्रूक के विकेट गंवाए. भारत की ओर से नितीश कुमार रेड्डी ने दो विकेट लिए, जबकि जडेजा और बुमराह को 1-1 सफलता मिली.
ऋषभ पंत ने कामरान अकमल और धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा, इस मामले में बने टॉप एशियन क्रिकेटर
‘केएल, देख ले नहीं तो…’, जडेजा भूले नहीं राहुल की गलती, लॉर्ड्स में दे दी सीधी चेतावनी
श्रीलंका ने पावरप्ले में बनाए रिकॉर्ड रन, पहले टी20 में मेंडिस की फिफ्टी की बदौलत बांग्लादेश को हराया