गिल के पिता ने किया एक मलाल का जिक्र
मैच के बाद बीसीसीआई ने शुभमन गिल का एक इंटरव्यू लिया, जिसमें उन्होंने अपने माता-पिता के भेजे मैसेज सुनाए. गिल ने बताया कि भले ही उन्होंने दोहरा शतक लगाया हो, लेकिन उनके पिता को इस बात का अफसोस है कि वह तिहरा शतक नहीं बना सके. गिल ने पिता के मैसेज को सुनाया, उनके पिता लखविंदर सिंह ने कहा, “बेटा, आज तेरी बैटिंग देखकर दिल खुश हो गया. जैसे तू अंडर-16 और अंडर-19 में खेलता था, वैसी ही झलक आज दिखी. मुझे बहुत गर्व हो रहा है.”
गिल की मां ने भी बेटे की तारीफ करते हुए कहा, “बहुत अच्छा लगा बेटा, तेरी बैटिंग देखकर. ऐसे ही आगे बढ़ते रहो, ढेर सारी शुभकामनाएं.” इन संदेशों को पढ़कर गिल भावुक हो गए और कहा, “ये मैसेज मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं. मैं अपने पिता के लिए ही क्रिकेट खेलता हूं. मेरे पिता और मेरे बेस्ट फ्रेंड से ही क्रिकेट की बातों को सुनता हूं और उनकी राय पर गौर करता हूं. लेकिन उन्हें इस बात की कसक है कि मैं ट्रिपल सेंचुरी नहीं बना पाया.”
गिल की ऐतिहासिक पारी से भारत मजबूत स्थिति में
एजबेस्टन टेस्ट में शुभमन गिल ने अपने करियर की सबसे यादगार पारी खेली. इस इनिंग में उन्होंने बेहद संयम और समझदारी से शॉट्स खेले. गिल ने करुण नायर और ऋषभ पंत के साथ 50+ रनों की साझेदारी की, वहीं रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 203 रन जोड़े. फिर वाशिंगटन सुंदर के साथ उन्होंने 144 रन की साझेदारी की. इन मजबूत साझेदारियों के दम पर भारत ने पहली पारी में 587 रन बना डाले. जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत लड़खड़ा गई और दूसरे दिन स्टंप्स तक मेजबान टीम ने 77 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए. अब तीसरे दिन भारत जल्द से जल्द विकेट लेकर इंग्लैंड पर दबाव बनाने का प्रयास करेगा.
चालबाजियों में फंस गए गिल, वरना हो जाती ट्रिपल सेंचुरी, हैरी ब्रूक ने शुभमन गिल के साथ खेल दिया माइंडगेम
इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड, लेकिन इस मामले में हो गई बड़ी टेंशन
इंग्लैंड में इंडियन बैट्समैन, डबल सेंचुरी और गजब संयोग, गिल ने पूरा किया द्रविड़ और गावस्कर का चक्र