शुभमन गिल के माथे पर लगी चोट, गोली की तेजी से आई गेंद, 2 इंच की दूरी से बची आंख, Video

Shubman Gill Hit by Ball in slips: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शुभमन गिल को फील्डिंग के दौरान सिर पर तेज चोट लगी. जडेजा की गेंद पर हैरी ब्रूक का शॉट पहली स्लिप में खड़े गिल के सिर पर जा लगा, जिससे वे असहज दिखे. फिजियो की जांच के बाद राहत की बात रही कि गिल ठीक थे और उन्होंने फील्डिंग दोबारा शुरू कर दी.

By Anant Narayan Shukla | July 5, 2025 10:28 AM
an image

Shubman Gill Hit by Ball in slips: भारतीय कप्तान शुभमन गिल को शुक्रवार को एजबेस्टन, बर्मिंघम में तीसरे दिन फील्डिंग के दौरान सिर पर तेज चोट लगी. भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में घटना रविंद्र जडेजा के ओवर के दौरान हुई, 37वें ओवर में जब हैरी ब्रूक ने ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर जोरदार कट शॉट खेला. गेंद ब्रूक के बल्ले से तेजी से निकलकर सीधे पहली स्लिप में खड़े शुभमन गिल के सिर के ऊपरी हिस्से पर जा लगी. गिल के पास रिएक्ट करने का समय नहीं था और गेंद लगने से उन्हें साफ तौर पर असहजता महसूस हुई. विकेटकीपर ऋषभ पंत ने तुरंत गिल का हालचाल पूछा और फिजियो को बुलाया गया. थोड़ी देर इलाज के बाद गिल ने फिर से मैदान पर फील्डिंग शुरू कर दी.

ब्रूक का शॉट इतना तेज़ और धारदार था कि शुभमन गिल उसे ठीक से जज नहीं कर पाए और गेंद उनके हाथों की बजाय सीधे सिर के ऊपरी हिस्से पर जा लगी. गिल की आंखों को चोट लग सकती थी, क्योंकि यह माथे के पास ही लगी थी. हालांकि गनीमत रही कि गिल को गंभीर चोट नहीं लगी और थोड़े आराम और जांच के बाद उन्होंने फील्डिंग फिर से शुरू कर दी. आजकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर पर गेंद लगने के मामलों को गंभीरता से लिया जाता है और कनकशन प्रोटोकॉल के तहत खिलाड़ी को पूरी जांच से गुजरना पड़ता है, ताकि कोई अंदरूनी चोट न छूट जाए.

इंडिया vs इंग्लैंड टेस्ट मैच का हाल

बर्मिंघम टेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआत भारत के पक्ष में होती दिखी, जब मोहम्मद सिराज ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट चटकाकर इंग्लैंड को संकट में डाल दिया. 84 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल कर लेगी. लेकिन इसके बाद जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक ने मोर्चा संभाला और शानदार शतकीय पारियों के साथ इंग्लैंड को वापसी का मौका दिया. दोनों बल्लेबाजों के बीच 303 रनों की साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत इंग्लैंड अंत में 407 रन तक पहुंच गया. 

मोहम्मद सिराज भारत के लिए सबसे सफल बल्लेबाज रहे. उन्होंने 6 विकेट लेकर तहलका ही मचा दिया. जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति को लेकर आलोचना में घिरी भारतीय टीम के लिए यह राहत की बात रही. पहली पारी में मिली 180 रन की लीड को बड़ा करते हुए, दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन की बदौलत भारत ने 244 रन तक पहुंचा दिया. तीसरे दिन स्टंप्स तक भारत की ओर से केएल राहुल 28 रन और करुण नायर 7 रन बनाकर नाबाद लौटे. 

सुपरमैन कह लें या स्पाइडरमैन! पैट कमिंस के इस कैच जैसा वंडर सदियों में आता है, देखें Video

जो बुमराह न कर सके मोहम्मद सिराज ने कर दिखाया, एजबेस्टन में डीएसपी ने रचा इतिहास

बुमराह और कुलदीप के कान में ये कौन सी डिवाइस लगी है? जानें लाइव मैच में क्या है इसका काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version