PSG ने शुभमन गिल को गिफ्ट की जर्सी
पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) ने शुभमन गिल को अपनी जर्सी गिफ्ट की. वायरल हुई एक तस्वीर में गिल पीएसजी की जर्सी पकड़े नजर आ रहे हैं, जिस पर उनका पसंदीदा नंबर 7 छपा हुआ है. PSG ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भारतीय बल्लेबाज की तस्वीर साझा की, जिसमें शुभमन गिल 7 नंबर की जर्सी पकड़े हुए स्टेडियम में पोज दे रहे हैं. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा कि, ‘नमस्ते दोस्तों, पेश हैं भारत के पसंदीदा क्रिकेटर और पीएसजी के प्रशंसक शुभमन गिल पार्क डी प्रिंसेस में.’ इसपर शुभमन ने एक वीडियो के जरिए पीएसजी को ‘थैंक्यू’ कहा है.
FA कप फाइनल का भी लुफ्त उठाते दिखे थे शुभमन गिल
बता दें कि शुभमन गिल को हाल ही में चेल्सी, बार्सिलोना जैसे विभिन्न फुटबॉल क्लबों की जर्सी पहने देखा गया था. इसी महीने शुभमन गिल मैनचेस्टर सिटी FA कप फाइनल का लुफ्त भी उठाते नजर आए थे. यह मैच मैनचेस्टर सिटी और मैनचेस्टर यूनाइटेड के बीच खेला जा रहा था. उनके साथ भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी यहां मौजूद थे. इस मैच में मैनचेस्टर सिटी ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-1 से मात दी.
वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी टीम इंडिया
गौरतलब है कि भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी है. शुभमन गिल को इस सीरीज के लिए भी टीम इंडिया मौका दे सकती है. गिल ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में फ्लॉप साबित हुए थे. भारत को फाइनल में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा और खिलाड़ियों को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था.
Also Read: Virat-Anushka: लंदन में पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ भजन सुनने पहुंचे विराट कोहली, फोटो वायरल