ईशान मेरा सबसे अच्छे दोस्त में से एक है: शुभमन गिल
डबल सेंचुरी बनाने वालों के एलीट क्लब में ईशान किशन के शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर शुभमन गिल ने कहा कि ईशान उनके सबसे अच्छे दोस्तों में से एक है. उन्होंने कहा, ‘वह (किशन) मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक है. मैं वहां था जब उसने अपना वनडे दोहरा शतक बनाया था और यह खास था. अच्छा लगता है जब आप कुछ करना चाहते हैं और यह नियमित रूप से हो रहा है. मैं श्रीलंका सीरीज के बारे में सोच रहा था कि पहले और तीसरे वनडे में कैसे आउट हुआ था. वैसा नहीं हुआ और यह अच्छा रहा. इस मैच में मेरे पास लंबा खेलने के लिए एक और मौका था.’
उन्होंने विकेट गिरने को लेकर कहा, ‘मैं कुछ अलग नहीं सोच रहा था. जब विकेट गिर रहे होते हैं तो गेंदबाज दवाब नहीं होता है और उसके लिए डॉट बॉल फेंकना आसान हो जाता है. इसलिए उसे लगना चाहिए कि ये इंटेंट दिखा रहा है. चौके-छक्के मार रहा है. जब ईशान बैटिंग करने आए तो मैंने बोला कि लेफ्ट आर्म को…’ इसी बीच रोहित ने मजाक करते हुए ईशान किशन की ओर देखते हुए कहा कि ये यहां क्या कर रहा है?
Also Read: IND vs NZ: रांची में होने वाले पहले T20 मैच के ऑनलाइन टिकटों की ब्रिकी शुरू, जानिए कैसे करें बुक और कीमत
मेरा प्री मैच रूटीन खराब कर देता है
ईशान ने जब शुभमन से पूछा कि आपका प्री मैच रूटीन क्या है? इस पर शुभमन गिल ने जवाब देते हुए कहा, ‘मेरा प्री मैच रूटीन ये बंदा (ईशान किशन) खराब कर देता है. मुझे सोने नहीं देता. आईपैड पर इसको ईयरपॉड्स नहीं लगाने होते हैं. मूवी फुल वॉल्यूम में चल रही होती है और मैं इसको कहता हूं भाई आवाज कम कर ले. तो कहता है कि तुम मेरे रूम में सो रहे हो. इसलिए मेरे हिसाब से चलेगा.’