मैच के बाद गिल ने एक दिलचस्प राज खोला, जिसमें उन्होंने बताया कि मैच शुरू होने से पहले एक गेम खेला था, जिसकी वजह से उनके शरीर पर चोट लगी. दरअसल दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले उन्होंने ‘पेंट बॉल’ नाम का गेम खेला था, जिससे उनके शरीर पर अब भी 2-3 चोट के निशान हैं. उन्होंने बताया कि ये उनका पहला अनुभव था और उन्हें नहीं पता था कि बॉल इतनी तेज लगती है. ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स पर इंटरव्यू ले रहे चेतेश्वर पुजारा ने पूछा कि वे खाली समय में क्या कर रहे हैं, इस पर गिल ने कहा, “इस मैच से पहले हम टीम बॉन्डिंग सेशन में पेंट बॉल खेलने गए थे. मैं पहली बार इस गेम को खेल रहा था. मुझे मालूम नहीं था कि ये बॉल इतनी तेज लगती है. मेरे शरीर पर अभी भी 2-3 निशान हैं, इसकी वजह से चोट लगती है, मुझे अभी भी दर्द हो रहा है.”
क्या होता है पेंट बॉल
पेंट बॉल एक टीम बेस्ड आउटडोर गेम है, जिसमें खिलाड़ी एयर गन से रंग भरी गोलियां (पेंट बॉल्स) एक-दूसरे पर फायर करते हैं. इस खेल में खिलाड़ियों को सुरक्षा गियर पहनकर एक-दूसरे को हिट करना होता है और जिस खिलाड़ी को गोली लग जाती है, वह आउट माना जाता है. यह गेम आमतौर पर मनोरंजन, टीम बॉन्डिंग और एडवेंचर स्पोर्ट्स के तौर पर खेला जाता है. पेंट बॉल की गोलियां तेजी से लगती हैं, जिससे कभी-कभी हल्की चोट या निशान भी पड़ जाते हैं.
गिल ने रचा इतिहास, अब लॉर्ड्स पर नजर
गिल की इस बात पर दोनों ठहाके मार के हंसने लगे. हालांकि इस हंसी की पीछे वह इतिहास भी था, जो शुभमन गिल ने एजबेस्टन में रचा है. उनकी कप्तानी में भारत पहली एशियाई टीम है, जिसने जीत हासिल की है. भारत की इस जीत में कैप्टन गिल के अलावा मोहम्मद सिराज और आकाशदीप की शानदार बॉलिंग ने असर डाला. सिराज ने पहली पारी में 6 विकेट झटके तो आकाश दीप ने दूसरी पारी में विकेट का सिक्सर लगाया. इस जीत के बाद अभ भारत की नजरें अब 10 जुलाई से शुरू होने वाले लॉर्ड्स टेस्ट पर हैं, जहां वह अपने शानदार फॉर्म को दोहराने की कोशिश करेंगे.
जीत के बाद भी खुश नहीं हैं कैप्टन गिल, इस बात पर भड़के, कहा- ऐसी परिस्थितियों में…
प्राइवेट जेट, लक्जरी कार के मालिक एमएस धोनी की कितनी है संपत्ति, रिटायरमेंट के बाद कहां से करते हैं करोड़ों की कमाई
10 विकेट लेने वाले आकाश दीप ने जीत ‘कैंसर पीड़ित’ बहन को की समर्पित, भावुक हुआ गेंदबाज