शुभमन गिल ने कहा, “मैं आज सुबह तक कन्फ्यूज था कि क्या करूँ. अगर मैं टॉस जीतता तो पहले गेंदबाजी करता. पहले सत्र में गेंदबाजों के लिए कुछ न कुछ जरूर होगा. सभी ने इस बात से सहमति जताई थी और इसी पर चर्चा हुई. हमारे गेंदबाज आत्मविश्वास से भरे हुए हैं. एजबस्टन विकेट पर 20 विकेट लेना आसान नहीं था. मैं भी बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूँ, एक बल्लेबाज के तौर पर आप उम्मीद करते हैं कि आप परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करेंगे. हमारे पास एक बदलाव है, प्रसिद्ध कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह की टीम में एंट्री हुई है.” शुभमन गिल अपने तीनों टेस्ट मैच में लगातार टॉस हार चुके हैं.
‘हम तैयार हैं’- मैच के लिए गरजे बेन स्टोक्स
वहीं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा, “हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. आमतौर पर इस पिच पर पहले घंटे में गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है. माहौल काफी अच्छा है, अब तक सीरीज में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है और हम इस मैच के लिए तैयार हैं. शरीर की हालत अच्छी है. जल्दी से वापसी हुई है, लेकिन हम तरोताजा हैं और खेलने को तैयार हैं. हर कोई लॉर्ड्स में खेलना पसंद करता है और इस खास मौके का लुत्फ उठाना चाहिए. टीम में एक बदलाव किया गया है, आर्चर को मौका मिला है और टंग को बाहर किया गया है.”
लॉर्ड्स में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
भारतीय टीम का लॉर्ड्स में ओवरऑल रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है. हालांकि पिछले तीन मुकाबलों में टीम इंडिया ने 2 बार जीत दर्ज की है. शुभमन गिल के पास इस मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाने का भी मौका होगा. वे 18 रन बनाते ही इंग्लैंड में एक सीरीज में किसी भारतीय द्वारा एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. फिलहाल यह राहुल द्रविड़ के नाम पर है, जिन्होंने 2002 में 602 रन बनाए थे.
IND vs ENG 3rd Test के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर
ट्रेंट बोल्ट ने गेंद ही नहीं बल्ले से भी मचाई तबाही, अंतिम ओवरों में दनादन छक्के मारकर दिलाई जीत
इटली ने इस टीम को हराकर किया उलटफेर, पहली बार टी20 वर्ल्डकप क्वालिफाई करने के नजदीक पहुंची
मौजूदा दौर में कौन है दुनिया का बेस्ट बॉलर? 10 में से 10 नंबर देकर शाहीन अफरीदी ने बताया नाम