आमने-सामने आ गए शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर, तिरछी नजरों से ताकते दिखे कैप्टन! वायरल हुआ Video
Shubman Gill and Sara Tendulkar: लंदन में हुए युवराज सिंह की यूवीकैन फाउंडेशन के चैरिटी डिनर में शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर एक साथ नजर आए. इवेंट में मौजूद कई सितारों के बीच फैंस की निगाहें सिर्फ गिल और सारा की बॉडी लैंग्वेज पर टिकी रहीं. सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर फिर से चर्चा तेज हो गई है और स्पॉटलाइट पूरी तरह इन पर छा गई.
By Anant Narayan Shukla | July 10, 2025 11:01 AM
Shubman Gill and Sara Tendulkar: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं . इस बार वजह बना है लंदन में हुआ एक खास इवेंट, जहां दोनों एक ही छत के नीचे नजर आए . मौका था पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की यूवीकैन फाउंडेशन का चैरिटी डिनर, जहां भारत के कई दिग्गज सितारे शामिल हुए लेकिन लोगों का ध्यान सारा और गिल की बॉडी लैेग्वेज पर ही रहा और सारी स्पॉटलाइट उन्हीं पर रही.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें गिल को सारा के सामने से गुजरते हुए देखा गया, लेकिन उन्होंने एक बार भी उनकी ओर नजर नहीं घुमाई . वहीं, फैंस का दावा है कि सारा ने गिल की तरफ देखा, पर गिल ने उन्हें साफ तौर पर “इग्नोर” कर दिया . इसके बाद इंटरनेट पर मानो गॉसिप की सुनामी आ गई हो कई फैंस कह रहे हैं, “गिल तो अब ज्यादा ‘फोकस्ड’ हो गए हैं”, तो कुछ मजाक में उन्हें “शर्मीला कप्तान” बता रहे हैं .
दिलचस्प बात ये है कि एक दूसरे वीडियो में शुभमन को चुपचाप सारा की ओर नजरें डालते हुए भी देखा गया है . यानि कहानी में ट्विस्ट अभी बाकी है. गौरतलब है कि शुभमन और सारा तेंदुलकर का नाम पिछले कुछ सालों से अफवाहों में बना रहा है. 2023 के वैलेंटाइन डे पर वायरल फोटोज और वीडियो ने इस कथित रिश्ते को खूब चर्चा में ला दिया था . बीच में शुभमन का नाम सारा अली खान और अवनीत कौर से भी जोड़ा गया, लेकिन सारा तेंदुलकर के साथ उनके कनेक्शन की चर्चाएं हमेशा ‘पॉपुलर अफेयर रूमर्स’ की लिस्ट में टॉप पर रही हैं. लेटेस्ट वीडियो ने फैंस के बीच फिर से खलबली मचाई है. हालांकि गिल ने इंग्लैंड दौर पर जाने से पहले एक इंटरव्यू में सफाई दी थी कि वे पूरी तरह से सिंगल हैं. उनका किसी के साथ कोई रिलेशनशिप नहीं है.
In the first video, Shubman Gill ignored Sara, but in the second one, he was lowkey watching her.
बात अगर क्रिकेट की करें तो गिल इंग्लैंड में आग उगल रहे हैं . उन्होंने अभी तक दो टेस्ट मैचों में 585 रन ठोक दिए हैं, जिसमें तीन शतक और एक दोहरा शतक शामिल है . एजबेस्टन टेस्ट में उन्होंने 269 और 161 रन की दो जबरदस्त पारियां खेलीं, जो कि किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है . अब गिल एंड कंपनी की मेन इन व्हाइट को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में भिड़ना है, जहां वे 1-1 से बराबर चल रही सीरीज में वापसी की कोशिश करेंगे.