गिल ने टीम की जीत के बाद ‘जियोहॉटस्टार’ पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा से कहा, ‘‘जब आपके दो तेज गेंदबाज 17 विकेट लेते हैं तो कप्तान के लिए यह आसान हो जाता है. बुमराह भाई इस मैच में नहीं थे लेकिन टीम में हमारे पास जो गेंदबाज हैं वे एक मैच में 20 विकेट लेने में सक्षम हैं.’’ गिल ने कहा, ‘‘ऐसे कई मौके रहे हैं जब हमने शृंखला का पहला मैच गंवा दिया और फिर वापसी की. इसलिए हमें पता था कि वापसी कैसे करनी है. अगर हम लगातार 450 रन बनाते हैं तो हमारे गेंदबाज हमें मैच में बनाए रखेंगे.’’ शुरुआती टेस्ट में मिली हार के बाद गिल ने इस वापसी का श्रेय बेहतर गेंदबाजी और बेहतर क्षेत्ररक्षण को दिया. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने अपनी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में वापसी की, वह देखने लायक था. ’’
अपने योगदान को बताया कम
भारत की जीत की नींव गिल ने रखी. उन्होंने पहली पारी में 269 रन बनाए और दूसरी पारी में 161 रन बनाकर 608 रन के विशाल लक्ष्य की नींव रखी. गिल ने कहा, ‘‘मैं निश्चित रूप से अपने खेल के साथ सहज महसूस कर रहा हूं और अगर मेरे योगदान से हम श्रृंखला जीतने में सफल रहे तो यह बहुत अच्छा होगा. जैसा कि मैंने पहले कहा कि मैं एक बल्लेबाज के रूप में खेलना चाहता हूं, और एक बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरना चाहता हूं और एक बल्लेबाज के रूप में निर्णय लेना चाहता हूं. ’’
उन्होंने आगे कहा, “इस तरह के विकेट पर हमें पता था कि अगर हम 400-500 रन बना लेते हैं, तो यह काफी होगा. हर मैच हेडिंग्ले जैसा नहीं होगा. गेंदबाज शानदार थे. जिस तरह से हम उनके शीर्ष क्रम को ध्वस्त करने में सफल रहे, उन्होंने शानदार गेंदबाजी की.’’ गिल ने प्रसिद्ध कृष्णा की भी प्रशंसा की जिन्होंने अपने प्रयास के बावजूद दबाव बनाए रखा जबकि उन्हें बहुत अधिक विकेट नहीं मिले. कप्तान ने कहा, ‘‘उन्होंने (आकाश दीप) सही लेंथ पर गेंद डाली जो इस तरह की पिच पर मुश्किल था. उन्होंने हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया.
लॉर्ड्स में होगी बुमराह की वापसी
गिल ने आगे कहा कभी-कभी आप कप्तान के रूप में सोचते समय कुछ जोखिम नहीं उठाते हैं जो आपको एक बल्लेबाज के रूप में करना होता है. कैप्टन गिल ने यह भी कहा कि जसप्रीत बुमराह तीसरा टेस्ट खेलेंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच अब सीरीज में 1-1 की बराबरी है. ऐसे में तीसरा टेस्ट काफी अहम होगा. दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा. 10 जुलाई से होने वाला यह टेस्ट मैच टीम इंडिया के रिकॉर्ड्स के लिहाज से काफी अच्छा माना जा रहा है, क्योंकि पिछले तीन मैचों में भारत ने हर बार यहां जीत दर्ज की है.
शरीर पर चोट, लाल निशान और दर्द, शुभमन गिल दूसरा टेस्ट इसी तरह खेले, खुद बताया; कैसे मिला ये जख्म?
जीत के बाद भी खुश नहीं हैं कैप्टन गिल, इस बात पर भड़के, कहा- ऐसी परिस्थितियों में…
प्राइवेट जेट, लक्जरी कार के मालिक एमएस धोनी की कितनी है संपत्ति, रिटायरमेंट के बाद कहां से करते हैं करोड़ों की कमाई