SL vs BAN 1st ODI Snake in Ground: बांग्लादेश की टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज शुरू हो गई है. तमाम क्रिकेटिंग देशों के बीच आपसी प्रतिद्वंद्विता है, जैसे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, भारत और पाकिस्तान. इसी तरह की राइवलरी देखने को मिलती है श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच. दोनों देश कब आक्रामक रूप से एक दूसरे के खिलाफ हो गए और क्या किन कारणों ने इसके पीछे अपना हाथ निभाया, कहना मुश्किल नहीं. निधास ट्रॉफी 2018 के मैच में बांग्लादेशी खिलाड़ियों के नागिन डांस ने निश्चित रूप से इसकी पटकथा आरंभ की. फिर यह तनातनी काफी दिनों तक चली. अब लगता है कि शौकीनों से मिलने खुद सांप आता है. दुनिया की आम घटनाओं में से एक ये भी है कि श्रीलंका में क्रिकेट मैच के दौरान सांप का दिखाई देना कोई नई बात नहीं है. कोलंबो के R. प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच चल रहे पहले वनडे मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब एक जहरीला सांप मैदान पर घुस आया और खेल को रोकना पड़ा.
संबंधित खबर
और खबरें