SMAT: पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा ने चल रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुरुवार को निरंजन शाह स्टेडियम में 28 गेंद पर ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया. उन्होंने मेघालय के खिलाफ किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज टी20 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की. अभिषेक ने 29 गेंदों पर 11 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 106 रनों की नाबाद पारी खेली. अभिषेक ने गुजरात के उर्विल पटेल के साथ भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज टी 20 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की. इसी टूर्नामेंट में उर्विल ने त्रिपुरा के खिलाफ 28 गेंदों में शतक बनाया था. 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, अभिषेक ने सिर्फ 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और 28 गेंदों में ऐतिहासिक शतक जड़ दिया. अभिषेक को मेगा नीलामी से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.
संबंधित खबर
और खबरें