SMAT: 2 रन से शतक से चूक गए रहाणे
अजिंक्य रहाणे को 17वें ओवर में अपने शतक से 10 रन दूर थे और मुंबई को भी जीत के लिए उतने ही रनों की जरूरत थी. दूसरे छोर पर मौजूद सूर्यकुमार यादव ने रहाणे को शतक पूरा करने का पूरा मौका दिया. इस ओवर में रहाणे ने अभिमन्यु सिंह को दो चौके लगाए और स्कोर 98 रन पर पहुंच गया. ओवर की 5वीं गेंद वाइड रही, इसलिए मुंबई जीत से सिर्फ एक रन दूर रह गई, जबकि रहाणे को शतक बनाने के लिए दो रन की जरूरत थी.
IND vs AUS 3rd Test Weather Update: ब्रिसबेन में भारी बारिश का खतरा
D Gukesh: सबसे युवा वर्ल्ड चेस चैंपियन को तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन देंगे 5 करोड़ का इनाम
SMAT: रहाणे ने जड़े 5 बड़े-बड़े छक्के
इसके बाद रहाणे थोड़ी जल्दबाजी में दिखे और ओवर की पांचवीं गेंद उनके बल्ले के ऊपरी हिस्से से टकराई और विष्णु सोलंकी ने शानदार कैच लपक लिया. रहाणे की 56 गेंदों में 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 98 रनों की पारी का अंत हो गया. 18वें ओवर की पहली गेंद पर सूर्यकुमार यादव भी आउट हो गए. दूसरी गेंद पर सूर्यवंश शेडगे ने छक्का लगाकर मुंबई को जीत दिला दी.
SMAT: आईपीएल नीलामी में रहाणे को केकेआर ने खरीदा
अजिंक्य रहाणे पर आईपीएल मेगा नीलामी अनसोल्ड रहने का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन आखिरी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनको अपनी टीम में शामिल कर लिया. अब रहाणे के प्रदर्शन के बाद केकेआर प्रबंधन काफी खुश होगा. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बावजूद रहाणे को चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया. भारतीय टीम में भी काफी समय से उन्हें मौका नहीं मिला है. टेस्ट विशेषज्ञ होने के बावजूद अब टेस्ट मैचों के लिए रहाणे के नाम पर विचार नहीं किया जा रहा है.