सांप-बंदर के साथ क्रिकेट देखता नजर आया सपेरा
गॉल स्टेडियम में एक दर्शक पारंपरिक सपेरे के रूप में पहुंचा, जिसके साथ थी सांपों की टोकरी और लाल कपड़े में लिपटा हुआ एक बंदर था. वह मैदान में बैठकर बीन बजाते हुए सांपों को नियंत्रित करता दिखा और साथ ही बड़े ध्यान से क्रिकेट मैच भी देखता रहा. उसके हाथ में एक सांप भी था, जिसे वह सहजता से पकड़े हुए था. यह दृश्य स्टेडियम में मौजूद दर्शकों और कैमरों का ध्यान खींचने में सफल रहा और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
हालांकि यह पहली बार नहीं है कि श्रीलंका में मैदान पर सांप आया हो. इससे पहले 2023 में लंका प्रीमियर लीग में भी सांप मैदान में घुस आया था और खेल रोक दिया. उस समय शाकिब अल हसन गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन सांप के मैदान पर आने की वजह से मजेदार लम्हा बन गया था. आखिरकार जब फोर्थ अंपायर ने सांप को फील्ड से बाहर किया, तो कमेंटेटर्स ने उनके साहस की सराहना की.
श्रीलंका-बांग्लादेश मैच का हाल
वहीं इस टेस्ट मैच की बात करें तो बल्लेबाजों ने धमाल मचाया. 17 से 21 जून 2025 तक चले इस टेस्ट में बल्लेबाजों का ही बोलबाला रहा. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत धीमी की, लेकिन नजमुल हुसैन शांतो (148 रन) और मुशफिकुर रहीम (163 रन) की साझेदारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. इसके अलावा लिटन दास ने भी 90 रन की अहम पारी खेली, जिससे टीम ने पहली पारी में 495 रन बनाए.
इसके जवाब में श्रीलंका ने भी दमदार बल्लेबाजी की, जिसमें पथुम निस्सान्का ने 187 और कामिंदु मेंडिस ने 87 रन बनाए. उनकी इस पारी से श्रीलंका ने 485 रन बनाकर बांग्लादेश की बढ़त को सिर्फ 10 रन तक सीमित कर दिया. बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 285/6 तक स्कोर बनाया, लेकिन बारिश के कारण खेल प्रभावित हुआ. पांचवें दिन श्रीलंका को 296 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन वह 72/4 तक ही पहुंच सका और मैच ड्रॉ हो गया.
नतीजा भले ही ना निकला हो पर बने यादगार पल
जहां एक ओर क्रिकेट मैदान पर रनों की बारिश हुई और बल्लेबाजों ने दर्शनीय पारियां खेलीं. यह श्रीलंका के लिए लंबे समय तक टीम की धुरी रहे एंजलो मैथ्यूज का आखिरी टेस्ट मैच भी रहा. भले ही उनकी टीम जीत नहीं पाई, लेकिन उनकी विदाई मैच में सभी खिलाड़ियों ने उनसे हाथ मिलाकर टेस्ट करियर पर बधाई दी. तमाम यादों के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के साइकल का पहला मैच ड्रॉ के साथ समाप्त हुआ, तो वहीं दूसरी ओर सपेरे का यह अनोखा अंदाज भी दर्शकों के लिए एक खास और यादगार लम्हा बन गया.
भारतीय पारी समाप्त होने के बाद ये कैसा इशारा कर रहे थे बेन स्टोक्स? स्टुअर्ट ब्रॉड ने बताया
बुमराह की एक गलती ने इंग्लैंड को दे दी राहत, कहीं मुश्किल में न पड़ जाए टीम इंडिया
अच्छा भला खेल रहा था, गिल-गंभीर ने ऋषभ पंत को आउट करा दिया, पूर्व क्रिकेटर ने जताया अंदेशा